भारत से निर्यात में आई तेजी, ग्लोबल संकटों के बावजूद बढ़ रहा एक्सपोर्ट

[ad_1]

Export Data: भारत से निर्यात में पिछले साल तेजी आई है. ग्लोबल संकटों के बावजूद माल एवं सेवाओं का निर्यात साल 2023 में 0.4 फीसदी बढ़कर 765.6 अरब डॉलर रहा है. आंकड़ों के आधार पर देखा जाए तो सबसे ज्यादा निर्यात इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मा, कॉटन, फेब्रिक्स, सेरामिक, मीट, डेयरी, पोल्ट्री, फलों, सब्जियों एवं आईटी सेवाओं का हुआ. 

गुड्स एक्सपोर्ट में आई कमी

वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, गुड्स एक्सपोर्ट में पिछले साल 4.71 फीसदी की कमी आई है. साल 2023 में यह आंकड़ा 431.9 अरब डॉलर रहा. हालांकि, सर्विसेज एक्सपोर्ट 7.88 फीसदी बढ़कर 333.8 अरब डॉलर हो गया. इसके अलावा मर्चेंडाइस इम्पोर्ट 7 फीसदी घटकर 667.73 अरब डॉलर रह गया. भारत से सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट अमेरिका, यूएई, नीदरलैंड्स, बांग्लादेश, ब्रिटेन और जर्मनी को किया गया. रूस-यूक्रेन युद्ध और यमन के नजदीक रेड सी में चल रहे संकट के चलते एक्सपोर्ट पर बुरा असर पड़ा है. 

सर्विसेज एक्सपोर्ट में हुआ इजाफा

वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, गुड्स एक्सपोर्ट में पिछले साल कमी आई है. मगर, सर्विसेज एक्सपोर्ट में इजाफे के चलते कुल निर्यात बढ़ा है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सर्विसेज सेक्टर के लिए रिजर्व बैंक ने नवंबर, 2023 में डाटा जारी किया था. दिसंबर, 2023 के डाटा के लिए वाणिज्य मंत्रालय ने अनुमान लगाया है. गुड्स शिपमेंट पर दुनियाभर में छिड़े युद्धों के चलते बुरा असर पड़ा है. इजरायल और हमास के महीनों से जंग छिड़ी हुई है. साथ में यमन में हूथी विद्रोही कार्गो शिप को लगातार निशाना बना रहे हैं. इससे कार्गो शिप्स को लंबा रूट लेकर दक्षिण अफ्रीका से होकर गुजरना पड़ रहा है. 

जंग से ग्लोबल ट्रेड पर पड़ेगा बुरा असर

अंतरराष्ट्रीय कारोबार विशेषज्ञों के अनुसार, यदि जंग जैसे संकट जारी रहे तो इनसे ग्लोबल ट्रेड पर बहुत बुरा असर पड़ेगा. इकोनॉमिक थिंक टैंक ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) ने कहा कि 2023 में भारत का एक्सपोर्ट और इंपोर्ट मिलाकर 2.6 फीसदी घटा है. यह 1609 अरब डॉलर पर आ गया है. यह आंकड़ा 2022 में 1651.9 अरब डॉलर रहा था. एक्सपोर्ट और इंपोर्ट का अंतर नेगेटिव ट्रेड बैलेंस भी 2023 में घटकर 75.2 अरब डॉलर रह गया. यह आंकड़ा 2022 में 141.3 अरब डॉलर रहा था. 

तीन तिमाही में ट्रेड डेफेसिट 188.02 अरब डॉलर रहा

चालू वित्त वर्ष के आंकड़ों के अनुसार, गुड्स एक्सपोर्ट अप्रैल से दिसंबर 2023 के बीच 5.7 फीसदी घटकर 317.12 अरब डॉलर रह गया. सामान अवधि में इंपोर्ट भी 7.93 फीसदी कम होकर 505.15 अरब डॉलर रहा है. चालू वित्त वर्ष की पहली तीन तिमाही में ट्रेड डेफेसिट 188.02 अरब डॉलर रहा है. अप्रैल से दिसंबर 2022 के बीच ट्रेड डेफेसिट 212.34 अरब डॉलर रहा था.

ये भी पढ़ें 

Microsoft Cyber Attack: माइक्रोसॉफ्ट पर जबरदस्त साइबर अटैक, मैनेजमेंट के ईमेल तक अपराधियों के कब्जे में 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *