भारत बनाम नेपाल मैच में भी बारिश बनेगी विलेन? जानें कैंडी में कैसा रहेगा मौसम

[ad_1]

India vs Nepal Weather Forecast: टीम इंडिया 4 सितंबर, सोमवार को एशिया कप 2023 का दूसरा मैच नेपाल के खिलाफ खेलेगी. भारत ने पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला था, जो बारिश के चलते रद्द हो गया था. अब टीम इंडिया दूसरा मुकाबला भी इसी मैदान पर नेपाल के खिलाफ खेलेगी. भारत और नेपाल के बीच होने वाला मैच भी बारिश की चपेट में आता दिख रहा है. 

कैसा रहेगा कैंडी का मौसम?

कैंडी में 4 सितंबर को अच्छे मौसम के संकेत नहीं मिल रहे हैं. वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह बारिश के करीब 80 प्रतिशत तक चांस हैं. हालांकि दिन बढ़ने के साथ-साथ बारिश कम होने के भी आसार हैं. लेकिन शाम में एक बार फिर ज़्यादा बारिश भी उम्मीद जताई जा रही है. 

ऐसे में भारत और नेपाल के बीच खेले जाने वाले मैच में बारिश दखल दे सकती है. वहीं दिन के दौरान तापमान करीब 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके अलावा 15 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है और आर्द्रता करीब 80 प्रतिशत तक हो सकती है. 

बारिश की वजह से रद्द हो चुका है भारत का पहला मुकाबला

भारतीय टीम ने एशिया कप में अपना पहला मैच शनिवार (2 सितंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, जिसमें सिर्फ एक पारी का ही खेल हो सका था और फिर बारिश के चलते मैच को रद्द करना पड़ा था. ऐसे में अगर भारत का दूसरा मुकाबला भी रद्द होता है, तब भी टीम इंडिया सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. 

एशिया कप के लिए भारत का स्क्वाड  

रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, विराट कोहली, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर.

एशिया कप के लिए नेपाल का स्क्वाड 

रोहित पौडेल (कप्तान), आरिफ शेख, भीम शर्की, कुशल बर्टेल, संदीप जोरा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, करण केसी, कुशल मल्ला, आसिफ शेख (विकेटकीपर), अर्जुन सऊद (विकेटकीपर), गुलशन झा, किशोर महतो, ललित राजबंशी, मौसोम ढकाल, प्रतीश जीसी, संदीप लामिछाने, सोमपाल कामी.

 

ये भी पढ़ें…

BAN vs AFG: ‘करो या मरो’ के मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराया, सुपर-4 की उम्मीदों को रखा जिंदा

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *