Harbhajan Singh, IND vs ENG 2nd Test: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट गंवा चुकी है. अब सीरीज़ के दूसरे मुकाबले की शुरुआत 02 फरवरी से होगी, जो विशाखापटनम में खेला जाएगा. अब दूसरे टेस्ट की शुरुआत से पहले पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भारतीय टीम को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के लिए टर्निंग पिच बनाने के बाद कहीं भारत न हार जाए.
हरभजन सिंह ने अपने यू्ट्यूब चैलन पर बात करते हुए कहा कि आर अश्विन रोहित शर्मा के बाद टेस्ट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने आगे कहा कि टीम में दो स्पिनर्स को जोड़ा गया है, जिससे ये साफ हो गया है कि विशाखापटनम में स्पिन ट्रैक होगा.
भज्जी ने कहा, “अच्छी दिखने वाली टीम में अनुभव की कमी है. रोहित शर्मा हैं, लेकिन दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले अश्विन हैं. बैटिंग के लिहाज से लाइनअप कमज़ोर दिख रहा है. मुझे लगता है कि वो टर्निंग ट्रैक पर खेलेंगे क्योंकि अक्षर, कुलदीप और अश्विन के साथ वॉशिंगटन सुंदर को जोड़ा है. मुझे डर है कि इंग्लैंड के लिए टर्निंग पिच बनाने के बाद कहीं भारत ही न हार जाए. बैटिंग लाइनअप युवा है और उन्हें वक़्त चाहिए. अगर अच्छी पिच मिले तो वो परफॉर्म कर सकते हैं.”
पहले टेस्ट में भी स्पिन के जाल में फंसी थी टीम इंडिया
हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया अपने ही स्पिन के जाल में फंसी थी. हैदराबाद टेस्ट की आखिरी पारी में टीम इंडिया इंग्लिश स्पिनर्स के जाल में फंस गई थी, जब 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 202 रनों ऑलआउट हो गई थी. इंग्लिश स्पिनर ने टॉम हार्टले ने 7 भारतीय बैटर्स को आउट किया था. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे मुकाबले के पिच किस तरह की होती है.
ये भी पढे़ं…
IND Vs ENG: क्या इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में ही होगी केएल राहुल की वापसी? सामने आया अपडेट