[ad_1]
India vs Bangladesh Live Score: एशियन गेम्स 2023 का आयोजन चीन के हांगझोऊ में हो रहा है. इसमें भारत की पुरुष क्रिकेट टीम भी हिस्सा ले रही है. टीम इंडिया ने सीधे क्वार्टर फाइनल में एंट्री की थी. उसने क्वार्टर फाइनल में नेपाल को 23 रनों से हराया था. अब सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश से सामना होगा. भारत और बांग्लादेश के बीच पहला सेमीफाइनल मैच शुक्रवार को खेला जाएगा. टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में संभवत: कोई बदलाव नहीं करेगी.
भारत ने क्वार्टर फाइनल मैच में पहले बैटिंग करते हुए 202 रन बनाए थे. इसके जवाब में नेपाल की टीम 179 रन ही बना सकी. टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया था. यशस्वी ने 49 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन बनाए थे. उन्होंने 7 छक्के और 8 चौके लगाए थे. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 25 रन बनाकर आउट हो गए थे. रिंकु सिंह ने नाबाद 37 रन बनाए थे. उन्होंने 15 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के लगाए थे. आवेश खान और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट लिए थे.
बांग्लादेश की बात करें तो उसका क्वार्टर फाइनल में मलेशिया से मुकाबला हुआ था. टीम ने यह मैच 2 रनों से जीत लिया था. बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 116 रन बनाए थे. इसके जवाब में मलेशिया की टीम 114 रन ही बना सकी थी. बांग्लादेश के लिए कप्तान सैफ हसन ने नाबाद अर्धशतक लगाया था. उन्होंने 52 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए थे. इस दौरान 3 छक्के और एक चौका लगाया था.
भारतीय टीम : यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकु सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, राहुल त्रिपाठी, मुकेश कुमार, प्रभसिमरन सिंह, शाहबाज़ अहमद, आकाश दीप
बांग्लादेश टीम : परवेज हुसैन इमोन, महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, सैफ हसन (कप्तान), अफीफ हुसैन, शहादत हुसैन, जकर अली (विकेटकीपर), रिशद हुसैन, सुमोन खान, रकीबुल हसन, रिपन मोंडोल, मोसादेक हुसैन, यासिर अली। तनवीर इस्लाम, मृत्युंजय चौधरी, तंजीम हसन साकिब
[ad_2]
Source link