[ad_1]
India vs South Africa Test Series: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर को खेला जाएगा. यह मुकाबला सेंचुरियन में आयोजित होगा. इससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं. भारतीय टीम इस सीरीज के लिए अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दे सकती है. ऋतुराज गायकवाड़ चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं.
अगर भारत के मौजूदा खिलाड़ियों की लिस्ट देखें तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन विराट कोहली ने बनाए हैं. कोहली ने 14 मुकाबलों में 1236 रन बनाए हैं. इस दौरान 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली इस टीम के खिलाफ दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. उन्होंने नाबाद 254 रन बनाए थे. ओवर ऑल खिलाड़ियों की लिस्ट में सचिन टॉप पर हैं. सचिन ने 25 मैचों में 1741 रन बनाए हैं. वे 7 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं. सचिन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 169 रन रहा है.
वीरेंद्र सहवाग ओवर लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. सहवाग ने 15 मैचों में 1306 रन बनाए हैं. वे 5 शतक और 2 अर्धशतक लगा चुके हैं. दिलचस्प बात यह है कि सहवाग ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में तिहरा शतक भी लगाया है. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 319 रन रहा है. राहुल द्रविड़ तीसरे नंबर पर हैं. द्रविड़ ने 21 मैचों में 1252 रन बनाए हैं. वे 2 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं.
गौरतलब है कि भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज से विराट कोहली और रोहित शर्मा मैदान पर वापसी करेंगे. रोहित और कोहली विश्व कप 2023 के बाद से ब्रेक पर थे. इनके साथ कई युवा खिलाड़ियों को भी टीम इंडिया में जगह मिली है. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल भी इस टीम का हिस्स हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs SA: टीम इंडिया में ऋतुराज की जगह अभिमन्यु ईश्वरन को मिल सकती है जगह, जानें कैसा रहा है रिकॉर्ड
[ad_2]
Source link