भारत को लगा बड़ा झटका, परिवार में इमेरजेंसी के कारण राजकोट टेस्ट छोड़कर घर लौटे रविचंद्रन अश्विन

[ad_1]

IND vs ENG, R Ashwin Ruled Out: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में चल रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में शुक्रवार को आर अश्विन ने इतिहास रच टेस्ट करियर में 500 विकेट पूरे किए थे. हालांकि इस उपलब्धि के चंद घंटे बाद आर अश्विन राजकोट टेस्ट से बाहर हो गए हैं. अश्विन के परिवार में इमेरजेंसी आई है. इसी कारण आनन फानन में टीम इंडिया का साथ छोड़ अपने घर चेन्नई लौट गए हैं.

आर अश्विन ने बीच में छोड़ा मुकाबला
अपने घर चेन्नई लौटने के कारण यह दिग्गज स्पिनर अब राजकोट के मुकाबले में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार देर रात अश्विन से जुड़ी यह बड़ी जानकारी साझा की. अश्विन के बाहर होने का कारण भी बीसीसीआई ने एक बयान कि जरिए बताया है. बीसीसीआई ने बताया कि ‘रविचंद्रन अश्विन परिवार में आए इमेरजेंसी के कारण तुरंत प्रभाव से टेस्ट टीम से बाहर हो गए हैं. इस मुश्किल वक्त में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और टीम अश्विन को पूरा समर्थन देती है. बीसीसीआई और टीम अश्विन को हर संभव मदद प्रदान करना जारी रखेगी और जरूरत पड़ने पर समर्थन देने के लिए संचार के रास्ते खुले रखेगी.’

पिता को किया था 500वां विकेट समर्पित
राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली को पवेलियन भेज अपने टेस्ट करियर में 500 विकेट पूरे किए थे. इस खास उपलब्धि पर अश्विन काफी इमोशनल नजर आए थे. उन्होंने यह खास उपलब्धि का श्रेय अपने पिता को दिया था. उन्होंने कहा था कि ‘उनके पिता हर तरह कि परिस्थिति में उनके साथ हमेशा खड़े रहे.’

विराट कोहली भी हैं बाहर
आपको बता दें कि आर अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के बीच हटने वाले पहले खिलाड़ी नहीं है. उनसे पहले व्यक्तिगत कारणों की वजह से भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं. इन दो दिग्गज खिलाड़ियों के बाहर होने से भारत की मुश्किलें बेशक बढ़ने वाली है.

यह भी पढ़ें: IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स की हुई बल्ले-बल्ले, नए सीजन से पहले ही काम कर गया महंगा दांव

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *