[ad_1]
Chess World Cup Final 2023, Magnus Carlsen And Praggnanandhaa: वर्ल्ड नंबर 1 चेस खिलाड़ी नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन ने शतरंज वर्ल्ड कप में भारत के रमेशबाबू प्रज्ञानंदा को टाईब्रेक के दोनों मुकाबलों में मात देते हुए खिताब को अपने नाम किया. दोनों खिलाड़ियों के बीच फाइनल मैच के दोनों ही मैच ड्रॉ पर खत्म होने के बाद परिणाम टाईब्रेक मुकाबले के जरिए निकाला गया.
चेस वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे टाईब्रेकर मुकाबले में भारत के युवा ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानंदा दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी कार्लसन से पिछड़ गए थे. इसके बाद दोनों के बीच अंतिम स्कोर कार्लसन का 1.5 जबकि प्रज्ञानंदा का 0.5 रहा था. इस मैच में 18 चाल के बाद क्वींस बदल गई थी, लेकिन इसका फायदा कार्लसन को मिला.
टाईब्रेकर मुकाबले में दोनों ही खिलाड़ियों को 25-25 मिनट का समय मिलता है. और प्रत्येक चाल के बाद खिलाड़ी के समय में 10 सेकंड जुड़ जाते हैं. वर्ल्ड कप के इस फाइनल के शुरुआती 2 मुकाबलों की बात की जाए तो पहला गेम 22 अगस्त को खेला गया. इसमें प्रज्ञानंदा ने सफेद और कार्लसन ने काले मोहरों के साथ यह मुकाबला खेला इसके बाद 35 चाल के बाद दोनों खिलाड़ियों ने हाथ मिलाए और मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था.
The last moments as @MagnusCarlsen wins the 2023 #FIDEWorldCup, “the final feather in his cap”! pic.twitter.com/bCgb7BRSXp
— chess24.com (@chess24com) August 24, 2023
यह भी पढ़ें…
World Cup: वर्ल्ड कप 2011 को याद कर भड़के गौतम गंभीर, बोले- धोनी का सिर्फ एक छक्का…
[ad_2]
Source link