[ad_1]
Ravindra Jadeja Injury Update: इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 28 रनों से हरा दिया. हालांकि, अब टीम इंडिया को इस हार से भी बड़ा झटका लगा है. दरअसल, माडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा नहीं खेलेंगे. बताया जा रहा है कि जडेजा हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन चोटिल हो गए थे.
हैदराबाद में पहले टेस्ट के चौथे दिन लगी चोट के कारण रवींद्र जडेजा का विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में खेलना मुश्किल है. पहले टेस्ट के दौरान जडेजा जब रन आउट हुए थे तो वापस पवेलियन लौटते वक्त वह दर्द में नज़र आ रहे थे. हालांकि, इसेक बाद उनका स्कैन कराया गया है. अब आज (रविवार) साफ होगा कि जडेजा की चोट कितनी गंभीर है. हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो उनका दूसरा टेस्ट खेलना मुश्किल है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब भी कोई भारतीय खिलाड़ी चोटिल होता है तो उसकी स्कैन रिपोर्ट मुंबई भेजी जाती है. अब आज शाम तक जडेजा की रिपोर्ट पर एक्सपर्ट का फैसला आएगा. हालांकि, जडेजा जब पवेलियन लौट रहे थे तो उनकी चोट गंभीर दिख रही थी. ऐसे में उन्हें दूसरे टेस्ट में आराम दिया जा सकता है.
अगर जडेजा वाइजैग में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में नहीं खेलते हैं तो फिर उनकी जगह कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. हालांकि, इससे भारतीय टीम की बैटिंग थोड़ी कमजोर जरूर हो जाएगी.
पहले टेस्ट में शानदार रहा था जडेजा का प्रदर्शन
हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन की बात करें तो पहली पारी में उन्होंने तीन विकेट झटके थे. इसके बाद बल्लेबाजी में उन्होंने 87 रनों की पारी खेली थी. फिर दूसरी पारी में गेंदबाजी में जडेजा ने दो विकेट चटकाए. हालांकि, बल्लेबाजी में दूसरी पारी में वह सिर्फ दो रन ही बना सके थे.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link