भारत के लिए मध्यक्रम बन सकता बड़ी समस्या, पिछले कुछ अहम मैचों में रहा खराब प्रदर्शन

[ad_1]

ODI World Cup 2023, Indian Team: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय टीम को 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा. राजकोट वनडे में भारत को 353 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था. कप्तान रोहित शर्मा ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर टीम को एक तेज शुरुआत दी. हालांकि दोनों ही खिलाड़ियों के पवेलियन लौटने के बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके, जिससे टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा.

भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप से पहले यह हार भले ही बड़ी ना हो लेकिन पिछले कुछ अहम मैचों में मध्यक्रम का प्रदर्शन ना कर पाना एक चिंता का विषय जरूर बन गया है. एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मुकाबले में ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों के जल्दी पवेलियन लौटने के बाद मिडिल ऑर्डर में सिर्फ ईशान किशन और फिर हार्दिक पांड्या ही पारी संभालने में कामयाब हो सके थे.

वहीं श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 मैच में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. श्रीलंका के खिलाफ मैच में जहां टीम इंडिया अचानक अच्छी शुरुआत के बाद सिमट गई थी. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. निचलेक्रम में अक्षर पटेल को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी अधिक कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो सका.

प्रैक्टिस मैचों में इस दिक्कत को दूर करने का मौका

वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होने से पहले भारतीय टीम को 2 प्रैक्टिस मैच भी खेलने हैं. इसमें मिडिल ऑर्डर की इस समस्या को दूर करने का टीम इंडिया के पास एक अच्छा मौका होगा. भारत को 30 सितंबर इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहटी के मैदान पर अपना पहला प्रैक्टिस मैच खेलना है. वहीं इसके बाद 3 अक्तूबर को टीम तिरुवनंतपुरम के स्टेडियम में नीदरलैंड्स के खिलाफ अभ्यास मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्तूबर को चेन्नई के मैदान पर होने वाले मुकाबले के साथ करेगी.

 

यह भी पढ़ें…

बेहद खास रिकॉर्ड में Shubman Gill ने की Sachin Tendulkar की बराबरी, विश्व कप में निकल सकते हैं आगे

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *