भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की हार क्यों तय हो गई है?

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">भारत के खिलाफ राजकोट टेस्ट गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम निशाने पर आ गई है. पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज किसी भी हाल में नहीं जीतने वाली है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल की जमकर सराहना की है. माइकल वॉन का मानना है कि भारत को यशस्वी जायसवाल के रूप में अगला वीरेंद्र सहवाग मिल गया है.</p>
<p style="text-align: justify;">माइकल वॉन इंग्लैंड टीम पर जमकर बरसे हैं. माइकल वॉन ने कहा, ”इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड में सीरीज नहीं जीत पाई. घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज खेलते हुए इंग्लैंड को जीत नहीं मिली. इसी तरह से खेलते रहे तो इंग्लैंड का भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में हारना तय है. एक टीम के तौर पर आपको जीत से जज किया जाता है. जीत के अलावा किसी भी टीम के जज होने का कोई और तरीका नहीं है.”</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इंग्लैंड ने की थी जोरदार शुरुआत</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इंग्लैंड के निशाने पर आने की सबसे बड़ी वजह बैजबॉल है. राजकोट टेस्ट में पलड़ा भारी होने के बावजूद इंग्लैंड की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. भारत के 445 रन के जवाब में बेन डकेट ने 151 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड को बेहतरीन शुरुआत दिला दी थी. लेकिन पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 319 रन पर ही ऑलआउट हो गई. इसके बाद भारत को मैच में वापसी करने का मौका मिल गया. भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 556 रन का लक्ष्य रखा. लेकिन इंग्लैंड की टीम 122 रन पर ही ऑलआउट हो गई और उसने मैच को 434 रन से गंवा दिया.</p>
<p style="text-align: justify;">हालांकि इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ सीरीज में शानदार तरीके से आगाज किया था. इंग्लैंड की टीम पहले टेस्ट में जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी. भारत ने हालांकि दूसरे टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज में जोरदार वापसी की. अब भारत 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हो चुका है. सीरीज का चौथा मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाना है.</p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *