भारत की वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद कंपनी ने कर्मचारियों को दी छुट्टी! रिकवरी के लिए मिला ऑफ

[ad_1]

World Cup 20213 Final: 19 नवंबर, 2023 वो तारीख थी, जब करीब 140 करोड़ भारतीयों का दिल टूटा. ये वही दिन था जब ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को 6 विकेट से शिकस्त देकर टूर्नामेंट का छठा खिताब अपने नाम किया था. खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया की हार हिंदुस्तानियों के लिए ऐसा झटका थी, जिससे उबरने के लिए उन्हें वक़्त चाहिए था, और एक कंपनी ने बिल्कुल ऐसा ही किया. कंपनी ने भारत की हार से रिकवर होने के लिए कर्मचारियों को एक दिन की छुट्टी दे दी. 

दीक्षा गुप्ता नाम की एक लिंकडिन यूज़र ने बताया कि कैस उनकी कंपनी ने उन्हें भारत की हार से रिकवर होने के लिए एक दिन का ऑफ दिया था, जिसे देख वो पूरी तरह हैरान रह गई थीं. उन्होंने लिंकडिन पर लिखा, “ये सिर्फ हार नहीं थी, बल्कि ये 140 करोड़ लोगों के लिए हार्टब्रेक था. वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे निराशाजनक दिन को 19 नवंबर, 2023 के रूप में मार्क किया गाय, जब हमारी मेन इन ब्लू वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नहीं उठा सकी.”

उन्होंने आगे लिखा, “टीम इंडिया ने न सिर्फ अपना सदाचार साबित किया लेकिन पूरे देश को वर्ल्ड कप ट्रॉफी लाने की उम्मीद दी. दुर्भाग्य से, ट्रॉफी को घर आते देखने का हमारा सपना पिछला रात बिखर गया. इस वर्ल्ड कप का दीवानापन किसी से छुपा नहीं था और पूरा इंटरनेट वर्ल्ड कप की लहर में था.”

आगे छुट्टी को लेकर लिंकडिन यूज़र ने लिखा, “आज की सुबह मैं अपने बॉस के मैसेज के साथ उठीं, जिसमें सभी को हार की वजह से एक दिन की आराम की छुट्टी मिली. ये ऐसा सरप्राइज था जिस पर किसी को भी यकीन नहीं हुआ जब तक आधिकारिक इमेल नहीं पहुंच गया. खैर, ये एक दिन का आराम सिर्फ मनोबल को बूस्ट करने के लिए नहीं बल्कि हार से रिकवर होने, दोबारा मानसिक स्थिरता प्राप्त करने और नई ऊर्जा और भावना के साथ काम पर लौटने का मौक था.”

लिंकडिन के स्क्रीनशॉट के मुताबिक, कंपनी के सीईओ और वाइस प्रेसिडेंट ने लिखा, “हालिया वर्ल्ड कप में भारत की हार के चलते, हमने अपने मेंबर्स पर इसका प्रभाव पहचाना. इस वक़्त में कुछ सपोर्ट देने के लिए, कंपनी ने एक दिन के आराम के लिए छुट्टी देने का फैसला किया है. हमें यकीन है कि ये सभी को रिकवर और दोबारा सामूहिक होने का मौका देगा.”

 

ये भी पढ़ें…

एमएस धोनी की CSK को लगा बड़ा झटका, IPL के अगले सीजन से बाहर हुए बेन स्टोक्स; जानिए वजह

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *