भारत की इन खूबसूरत जगहों पर बनाएं नए साल का जश्न, वह भी कम खर्च में

[ad_1]

<p class="whitespace-pre-wrap">नया साल आने वाला है और अगर आप इस मौके पर अपने दोस्तों या परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो बिल्कुल सही दिशा में सोच रहे हैं. नए साल की शाम किसी अच्छे टूरिस्ट प्लेस पर जाकर रात गुजारना कितना रोमांचक होगा.भारत में ऐसी कई खूबसूरत और किफायती जगहें हैं जहां आप नए साल के जश्न को यादगार बना सकते हैं. चाहे आप पहाड़ों की चोटियों पर जाना चाहते हों या समुद्र तट पर, हर जगह मजेदार एक्टिविटीज और मनोरंजन के विकल्प मिल जाएंगे. आइए जानते हैं न्यू ईयर की छुट्टियों पर कहां जा सकते हैं. वह भी कम खर्च में…</p>
<p><strong>गोवा</strong><br />अगर आप नए साल की छुट्टियों को यादगार बनाना चाहते हैं तो गोवा जाना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. गोवा में आप खूबसूरत समुद्र तट, लहराते पेड़ों वाले हरे-भरे बीच और ऐतिहासिक चर्चों से लेकर भव्य किलों तक, सब कुछ एक साथ देख सकते हैं. 31 दिसंबर की रात को यहां कई क्लबों और पब्स में धूमधाम से नए साल का स्वागत किया जाता है. डीजे और डांस के साथ रंगीन आतिशबाजी देखना भी बेहद मजेदार होता है. गोवा का स्थानीय खाना और संगीत भी आनंद देने वाला है.इसलिए नए साल को यादगार बनाने के लिए गोवा जाना एक शानदार विकल्प है.&nbsp;</p>
<p><strong>मनाली और शिमला<br /></strong>हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल मनाली और शिमला नए साल पर छुट्टियां बिताने के लिए बेहद प्रसिद्ध हैं. यहां आप बर्फ और हरे-भरे घाटियों के बीच बेहतरीन समय बिता सकते हैं. दिसंबर-जनवरी के महीनों में यहां ठंड अधिक होती है और कहीं-कहीं बर्फबारी भी होती रहती है.आप शिमला शहर में घूम सकते हैं जो कि ब्रिटिश दौर के वास्तुकला को दर्शाता है. वहीं मनाली में स्कीइंग और ट्रेकिंग का आनंद उठाया जा सकता है. 31 दिसंबर की रात और नए साल का जश्न यहां की ठंड में और भी यादगार हो जाता है.&nbsp;</p>
<p class="whitespace-pre-wrap"><span style="font-family: -apple-system, BlinkMacSystemFont, ‘Segoe UI’, Roboto, Oxygen, Ubuntu, Cantarell, ‘Open Sans’, ‘Helvetica Neue’, sans-serif;"><strong>उदयपुर&nbsp;</strong><br /></span>उदयपुर को ‘लेक सिटी’ के नाम से भी जाना जाता है. यहां के ऐतिहासिक किले और महल देखने लायक हैं.31 दिसंबर को यहां पर एक बड़ा मेला लगता है और पूरे शहर में नए साल को लेकर उत्साह देखा जा सकता है. आप यहां के संग्रहालयों, विरासत स्थलों और बाजारों की सैर कर सकते हैं. रात को किले की दीवारों पर लाइट एंड साउंड शो भी देख सकते हैं . पर्यटक यहां 31 दिसंबर को सड़कों पर नाचते-गाते नए साल का स्वागत करते हैं.&nbsp;</p>
<p><strong><em>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</em></strong></p>
<p><a title="ये भी पढ़ें : ब्रेस्ट फीडिंग करवाने वाली मां को कौन सी सप्लीमेंट विटामिन्स लेने होते हैं जरूरी" href="https://www.abplive.com/lifestyle/breastfeeding-mothers-should-know-which-supplement-vitamins-are-necessary-to-take-2562449" target="_self">ये भी पढ़ें : ब्रेस्ट फीडिंग करवाने वाली मां को कौन सी सप्लीमेंट विटामिन्स लेने होते हैं जरूरी</a></p>
<p class="whitespace-pre-wrap">&nbsp;</p>
<p class="whitespace-pre-wrap">&nbsp;</p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *