भारत का बढ़ रहा आकर्षण, इंडिया डेडिकेटेड फंड को 2023 में मिले इतने अरब डॉलर

[ad_1]

म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में भारतीय शेयर बाजार का आकर्षण लगातार बढ़ रहा है. ग्लोबल म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में फंड के फ्लो के आंकड़े इस बात की ओर इशारा करते हैं. आंकड़े बताते हैं कि पिछले साल इंडिया डेडिकेटेड फंड को जमकर निवेश प्राप्त हुआ.

पूरे साल इन फंडों में आया इनफ्लो

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के द्वारा कम्पाइल किए गए ईपीएफआर आंकड़ों के अनुसार, इंडिया डेडिकेटेड फंड को पिछले साल के दौरान 16.2 बिलियन डॉलर का भारी-भरकम इनफ्लो मिला. उससे पहले 2022 में 2.2 बिलियन डॉलर का आउटफ्लो हुआ था. पिछले महीने दिसंबर में भी इन फंडों को 3.1 बिलियन डॉलर का इनफ्लो हासिल हुआ.

67 फीसदी बढ़ गई प्रबंधित संपत्तियां

ईपीएफआर के आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल आए शानदार इनफ्लो से इन फंडों की एसेट में भी शानदार बढ़ोतरी हुई है. अब इन फंडों के द्वारा मैनेज्ड एसेट का आंकड़ा 67 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है, जो साल भर पहले की तुलना में 67.5 फीसदी ज्यादा है.

अन्य फंडों से 2023 में इतना आउटफ्लो

इंडिया डेडिकेटेड फंड में इनफ्लो ऐसे समय बढ़ा है, जब जीईएम फंडों और अन्य फंडों को आउटफ्लो से दो-चार होना पड़ा है. जीईएम फंडों से दिसंबर 2023 में 0.24 बिलियन डॉलर की और पूरे साल में 0.0009 बिलियन डॉलर निकाले गए. वहीं अन्य फंडों में दिसंबर में 0.79 बिलियन डॉलर के और पूरे साल 2023 में 2.58 बिलियन डॉलर के आउटफ्लो रिकॉर्ड किए गए.

एक्टिव मैनेजमेंट को पसंद कर रहे इन्वेस्टर

आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर में इंडिया डेडिकेटेड फंड को जो इनफ्लो मिले हैं, उनमें 2 बिलियन डॉलर ईटीएफ यानी एक्सचेंज ट्रेडेड फंडों में आए हैं, जबकि 1.1 बिलियन डॉलर नॉन-ईटीएफ इनफ्लो है. इंडिया डेडिकेटेड फंड के एक्सपेंस रेशियो ज्यादा होते हैं और इन्हें एक्टिवली मैनेज किया जाता है. इन्हें मिल रहे इनफ्लो से पता चलता है कि भारत में निवेश करने वाले ज्यादातर विदेशी निवेशक एक्टिव मैनेजमेंट को पसंद कर रहे हैं, भले ही एक्सपेंस रेशियो ज्यादा हो.

इन प्रमुख बाजारों से दिसंबर में आउटफ्लो

अन्य बाजारों की बात करें तो दिसंबर महीने में दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया और ताईवान जैसे बाजारों से आउटफ्लो देखने को मिला. दिसंबर 2023 में दक्षिण कोरिया से 3 बिलियन डॉलर, इंडोनेशिया से 262 मिलियन डॉलर और ताईवान से 76 मिलियन डॉलर का आउटफ्लो हुआ. वहीं चीन को 10.8 बिलियन डॉलर का और ब्राजील को 186 मिलियन डॉलर का इनफ्लो मिला.

ये भी पढ़ें: कई सालों तक भारत की तेज तरक्की पर नहीं कोई खतरा, दिसंबर तक यह रिकॉर्ड बना देगा निफ्टी!

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *