भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की भिड़ंत कब और कहां देखें?

[ad_1]

IND vs NZ Live Telecast: वर्ल्ड कप 2019 की ही तरह इस बार भी भारतीय टीम का सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड से है. पिछली बार टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. इस बार भारत के पास पिछली हार का हिसाब चुकता करने का अच्छा मौका है. टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में अब तक अजेय रही है. उसने अपने सभी 9 मुकाबले एकतरफा अंदाज में जीते हैं. लीग स्टेज में उसने न्यूजीलैंड को भी धूल चटाई है. ऐसे में सेमीफाइनल मैच में निश्चित तौर पर भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.

उधर, न्यूजीलैंड की टीम ने इस वर्ल्ड कप के शरुआती चार मैच लगातार जीत कर धुआंधार शुरुआत तो की लेकिन इसके बाद वह लड़खड़ाते हुए सेमीफाइनल में पहुंची. हालांकि इसके बावजूद न्यूजीलैंड की टीम को किसी भी सूरत में कम नहीं आंका जा सकता. आईसीसी टूर्नामेंट में वह हमेशा टीम इंडिया पर हावी रही है. ऐसे में इन दोनों की भिड़ंत बेहद दिलचस्प रहने वाली है.

कब खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल?
भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर यानी आज खेला जाएगा. यह मैच डे-नाइट है. दोपहर डेढ़ बजे टॉस होगा और दो बजे मैच की पहली गेंद फेंकी जाएगी.

कहां खेला जाएगा सेमीफाइनल मुकाबला?
यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

वानखेड़े में कैसा है भारत और न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड?
वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड ऐवरेज रहा है. यहां भारतीय टीम ने 21 मैचों में 12 जीत हासिल की है और 9 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड वानखेड़े में अच्छा रहा है. कीवी टीम ने इस मैदान पर तीन मैचों में दो जीत हासिल की है. इस मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड की भी 6 साल पहले टक्कर हो चुकी है, जिसमें न्यूजीलैंड विजयी रही है.

कब और कहां देख सकते हैं लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग?
वर्ल्ड कप 2023 के बाकी सभी मुकाबलों की तरह भारत-न्यूजीलैंड के इस सेमीफाइनल मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग भाषाओं के चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार पर उपलब्ध रहेगी. फ्री डीटीएच कनेक्शन पर यह मुकाबला डीडी स्पोर्ट्स पर भी टेलीकास्ट किया जाएगा. इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट आप एक बजे से ही देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें…

IND vs NZ: सेमीफाइनल में काम करेगा ‘टॉस जीतो मैच जीतो’ वाला फार्मूला, वानखेड़े के आंकडे कर रहे यही इशारा

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *