भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले में सुरक्षा में चूक, बीच मैदान में घुसा फिलिस्तीन समर्थक

[ad_1]

IND vs AUS Final: इन दिनों इजरायल और हमास के बीच जंग चल रही है. इस युद्ध में अब तक हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और ये सिलसिला जारी अभी भी जारी है. इस बीच भारत में खेले जा रहे क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में फिलिस्तीन के एक समर्थक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

दरअसल, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब एक फिलिस्तीनी समर्थक सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस गया. हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए मुकाबले में भी फिलिस्तीन का समर्थन करते हुए लोग हाथ में झंडा लिए दिखाई दिए थे.

4 समर्थकों को लिया गया था हिरासत में

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुए इस मुकाबले में फिलिस्तीन का झंडा फहराने और उसके समर्थन में नारे लगाने के आरोप में 4 समर्थकों को हिरासत में लिया गया था. इस मामले पर कोलकाता पुलिस ने कहा था कि इन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. उनसे जानना था कि इन लोगों ने ऐसा क्यों किया?

ये भी पढ़ें: IND vs AUS Final: पहले मैच की तरह आखिरी मैच में कोहली और राहुल पार लगाएंगे भारत की नैया?



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *