[ad_1]
India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार से खेला जाएगा. इस मुकाबले का आयोजन विशाखापट्टनम में होगा. टीम इंडिया को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम अब दूसरे मैच में प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है. रवींद्र जडेजा और केएल राहुल बाहर हैं. लिहाजा टीम इंडिया कुलदीप यादव और रजत पाटीदार को मौका दे सकती है. सरफराज खान को भी टीम में शामिल किया गया है.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हर हाल में बदलाव होगा. रोहित शर्मा की टीम मिडिल ऑर्डर के लिए खिलाड़ी की तलाश में है. लिहाजा रजत पाटीदार को मौका मिल सकता है. अगर रजत को मौका नहीं मिला तो सरफराज खान की जगह लगभग तय है. सरफराज को हाल ही में टीम में शामिल किया गया है. वे फॉर्म में हैं और डोमेस्टिक क्रिकेट में कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. सरफराज ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अहमदाबाद में शतक भी जड़ा था.
टीम इंडिया कुलदीप यादव को भी प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. कुलदीप लंबे वक्त से भारत की टेस्ट टीम में नहीं थे. लेकिन अब वापसी कर सकते हैं. विशाखापट्टनम की पिच को देखें तो यह गेंदबाजों को टर्न मिलेगा. टीम इंडिया इस मैच में चार स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकती है.
भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए संभावित खिलाड़ी –
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, अक्षर पटेल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज/वाशिंगटन सुंदर
इंग्लैंड : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन
यह भी पढ़ें : IND vs ENG Live Streaming: कब, कहां और कैसे ‘फ्री’ में लाइव देखें भारत बनाम इंग्लैंड का दूसरा टेस्ट?
[ad_2]
Source link