[ad_1]
Kumar Mangalam Birla: दिग्गज बिजनेसमैन और आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ( Kumar Mangalam Birla) ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर कुछ ऐसी बात कह दी है जिसके बाद उनका बयान वायरल हो गया है. भारतीय इकोनॉमी की तारीफ करते हुए कुमार मंगलम बिड़ला ने भारतीय अर्थव्यवस्था की सराहना वायरल मीम ‘जस्ट लुकिंग लाइक ए वाउ…’ के जरिए की है. अपने नए साल के संदेश में उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि जहां पूरी दुनिया की इकोनॉमी अलग-अलग कारणों से कई तरह की परेशानियों में फंसी है, वहीं भारत ने इस दौरान एक शानदार उदाहरण पेश किया है.
भारत को मिली नई ऊर्जा- कुमार मंगलम बिड़ला
भारतीय अर्थव्यवस्था पर विश्वास जताते हुए कहा कि भारत एक युवा और ऊर्जावान देश है. मौजूदा वक्त में भारत को अपनी आवाज मिल गई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब कोई देश तरक्की करता है तो उस देश के लोग अलग तरह की गर्व और सकारात्मकता महसूस करते हैं. इस सकारात्मकता को मापने के लिए एक पैमाना होना चाहिए जिसे नेशनल कॉन्फिडेंस इंडेक्स कहा जा सकता है.
जमकर की सरकार की तारीफ
केंद्र की मोदी सरकार की जमकर तारीफ करते हुए केएम बिड़ला ने कहा कि देश की इकोनॉमी की मौजूदा रफ्तार को बनाए रखने और इसे आगे बढ़ाने में सरकार को श्रेय देना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में यह भाव है कि देश प्रगति कर रहा है और देश अब स्वाभिमान, आशा और संभावनाओं से भरा हुआ है. यह आशा पैदा करने में सरकार का बहुत बड़ा रोल है जिसके लिए उसे श्रेय मिलना ही चाहिए.
दुनिया की तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था भारत की होगी- वित्त मंत्रालय
एक दिन पहले ही वित्त मंत्रालय ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर एक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है कि 2030 तक भारत की अर्थव्यवस्था 7 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी और यह विश्व की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएगी. अपनी रिपोर्ट में वित्त मंत्रालय ने कहा कि 2023-24 लगातार तीसरा वर्ष है जब भारतीय अर्थव्यवस्था 7 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ दर्ज कर रही है. वहीं विश्व की अन्य अर्थव्यवस्थाओं में 3 फीसदी की ग्रोथ भी नहीं हो रही है.
ये भी पढ़ें-
Food Inflation: टमाटर, आलू, प्याज की कीमतों ने बढ़ाई टेंशन, क्या जनता को लगेगा महंगाई का झटका? जानें
[ad_2]
Source link