[ad_1]
![होली का मौका है ऐसे में भांग का रंग तो चढ़ेगा ही. भांग एक नशीली चीज है, जिसे खाने से कई तरह की समस्याएं होती हैं. दिमाग काम करना बंद कर देता है, आंखें लाल हो जाती हैं, ब्लड प्रेशर बढ़ने और हार्ट अटैक का खतरा रहता है, सांस लेने में भी तकलीफ होती है. लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं कि इतने नुकसानदायक भांग में औषधीय गुण भी पाए जाते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/24/1532a0b0b46d690de7fd81527c477a83273ed.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
होली का मौका है ऐसे में भांग का रंग तो चढ़ेगा ही. भांग एक नशीली चीज है, जिसे खाने से कई तरह की समस्याएं होती हैं. दिमाग काम करना बंद कर देता है, आंखें लाल हो जाती हैं, ब्लड प्रेशर बढ़ने और हार्ट अटैक का खतरा रहता है, सांस लेने में भी तकलीफ होती है. लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं कि इतने नुकसानदायक भांग में औषधीय गुण भी पाए जाते हैं.
![अगर आयुर्वेद के हिसाब से भांग (Bhang Ke Fayde) का सेवन किया जाए तो कुछ बीमारियों में आराम भी मिल सकता है. तो चलिए जानते हैं भांग खाने से क्या-क्या फायदे होते हैं और कौन-कौन सी बीमारियां दूर हो जाती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/24/1a338e394c19e9a15ad6a12bcc6351100d062.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आयुर्वेद के हिसाब से भांग (Bhang Ke Fayde) का सेवन किया जाए तो कुछ बीमारियों में आराम भी मिल सकता है. तो चलिए जानते हैं भांग खाने से क्या-क्या फायदे होते हैं और कौन-कौन सी बीमारियां दूर हो जाती हैं.
![आयुर्वेद में बताया गया है कि अगर सिर में तेज दर्द हो रहा है और आराम नहीं मिल पा रहा है तो भांग की पत्तियां पीसकर उसके दो-तीन बूंद कान में डालने से सिरदर्द से आराम मिल जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/24/2a48ec92dfaa0917cb89a2a7c5dacf660aaae.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आयुर्वेद में बताया गया है कि अगर सिर में तेज दर्द हो रहा है और आराम नहीं मिल पा रहा है तो भांग की पत्तियां पीसकर उसके दो-तीन बूंद कान में डालने से सिरदर्द से आराम मिल जाता है.
![ऐसे लोग जिन्हें खांसी आती है, उन्हें भांग की पत्तियां सुखाकर पीपल की पत्ती, काली मिर्च और सोंठ के साथ मिलाकर पीना चाहिए. आयुर्वेद में बताया गया है कि इस तरह खांसी की समस्या दूर हो सकती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/24/44e23d328b911e01c95f8863aadf1fb709fe9.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐसे लोग जिन्हें खांसी आती है, उन्हें भांग की पत्तियां सुखाकर पीपल की पत्ती, काली मिर्च और सोंठ के साथ मिलाकर पीना चाहिए. आयुर्वेद में बताया गया है कि इस तरह खांसी की समस्या दूर हो सकती है.
![आयुर्वेद के अनुसार, भांग की पत्तियां डाइजेशन सुधारने का काम करती है. सुबह उठने के बाद खाली पेट ही अगर आप भांग की दो-तीन पत्तियां चबाएं तो आपका पाचन मजबूत हो जाता है और डाइजेशन बेहतर होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/24/b31668eced445a5e546f983703194753032e4.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आयुर्वेद के अनुसार, भांग की पत्तियां डाइजेशन सुधारने का काम करती है. सुबह उठने के बाद खाली पेट ही अगर आप भांग की दो-तीन पत्तियां चबाएं तो आपका पाचन मजबूत हो जाता है और डाइजेशन बेहतर होता है.
![नॉटिंघम यूनिवर्सिटी के एक शोध में पाया गया है कि स्ट्रोक जैसी खतरनाक समस्या में भी भांग आराम पहुंचा सकता है. किसी को स्ट्रोक आने पर अगर उसे भांग खिलाया जाए तो काफी आराम मिल सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/24/a35de166f3cd110217f42458b23a95cd55474.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नॉटिंघम यूनिवर्सिटी के एक शोध में पाया गया है कि स्ट्रोक जैसी खतरनाक समस्या में भी भांग आराम पहुंचा सकता है. किसी को स्ट्रोक आने पर अगर उसे भांग खिलाया जाए तो काफी आराम मिल सकता है.
Published at : 24 Mar 2024 05:51 PM (IST)
हेल्थ फोटो गैलरी
हेल्थ वेब स्टोरीज
[ad_2]
Source link