मेटास्टेसिस तब होता है जब कैंसर कोशिकाएं ब्रेस्ट में मूल ट्यूमर से अलग हो जाती हैं और शरीर के अन्य भागों में फैल जाती हैं. ये कैंसर कोशिकाएं रक्तप्रवाह या लसीका तंत्र (लिम्फ नोड्स और वाहिकाओं का नेटवर्क जो बैक्टीरिया, वायरस और सेल अपशिष्ट को हटाता है) के माध्यम से यात्रा करती हैं. मेटास्टेटिक ब्रेस्ट कैंसर या स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर शरीर के किसी भी अंग में फैल सकता है. लक्षण इस बात पर निर्भर करते हैं कि कैंसर कहां तक फैला है.
हड्डियां: दर्द और फ्रैक्चर
दिमाग: सिरदर्द, दौरे या चक्कर आना
फेफड़े: सांस लेने में तकलीफ, घरघराहट, लगातार खाँसी या बलगम या खून की खांसी
लिवर: पीलिया या पेट में सूजन
अन्य लक्षणों में शामिल हैं
स्तन में एक नई गांठ
पेट या मध्य भाग में दर्द
भूख न लगना, मतली और उल्टी
अचानक से वजन कम होना
लगातार हिचकी आना
यह भी पढ़ें:ज्यादा थकान से लेकर वजन कम होने तक, कैंसर होने के ये हैं पांच बड़े लक्षण
काफी ज्यादा थकान होना
स्तन सुन्न होना या कमज़ोरी
यदि आपको स्तन कैंसर का निदान किया गया है और मेटास्टेसिस के लक्षण अनुभव कर रहे हैं. तो आपको किसी विशेषज्ञ से परामर्श करना चाहिए.एक डॉक्टर रक्त परीक्षण, स्कैन और बायोप्सी सहित विभिन्न परीक्षणों के माध्यम से मेटास्टेटिक स्तन कैंसर का निदान कर सकता है.अपने स्तनों की नियमित जाँच करने से आपको किसी भी ऐसे बदलाव को पहचानने में मदद मिल सकती है जो स्तन कैंसर का संकेत हो सकता है.
ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण
ब्रेस्ट में गांठ या सूजन होना
ब्रेस्ट के साइज में अंतर होना
निप्पल से डिस्चार्ज
ब्रेस्ट की स्किन में चेंज
निप्पल में बदलाव
ज्यादा थकान और वजन घटाना
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: कुट्टू का आटा खाने से 160 लोग बीमार, जानें कब जहरीला बन जाता है व्रत में खाया जाने वाला ये आटा
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )