ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को RBI गवर्नर ने दिया झटका, बोले – नहीं कर रहे ऐसा कोई विचार

[ad_1]

RBI Rate Cut: ईएमआई के सस्ते होने की जो लोग उम्मीद पाले हुए हैं उनके लिए बुरी खबर है.  फिलहाल आरबीआई ब्याज दरों में कमी नहीं करने जा रहा है. मौजूदा वर्ष में ब्याज दरों में कमी की अटकलों के बीच बैंकिंग सेक्टर के रेग्यूलेटर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि मौजूदा समय में आरबीआई ब्याज दरों में कटौती पर कोई विचार नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि आरबीआई का बड़ा फोकस महंगाई दर को 4 फीसदी के लक्ष्य तक लाना है. 

ब्लूमबर्ग टीवी से बात करते हुए शक्तिकांत दास ने कहा कि इस समय ब्याज दरों में कटौती हमारे एजेंडे में शामिल नहीं है. उन्होंने कहा कि इसपर अभी कोई चर्चा भी नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य महंगाई दर को 4 फीसदी के लेवल पर लाना है. आरबीआई गर्वनर ने कहा, हम चार फीसदी महंगाई दर की ओर बढ़ रहे हैं. जब तक हम 4 फीसदी महंगाई दर की ओर नहीं पहुंच जाते, ब्याज दरों में कटौती की बातें करना अभी बेमानी होगी. 

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि रूस और यूक्रेन के युद्ध के शुरू होने के बाद अप्रैल 2022 में खुदरा महंगाई दर 7.8 फीसदी तक जा पहुंची थी. अब ये आरबीआई के 2 से 6 फीसदी के टारगेट के बीच आ चुका है. लेकिन आरबीआई का लक्ष्य इसे 4 फीसदी तक लाना है. 2023 के दिसंबर महीने के लिए खुदरा महंगाई दर का जो आंकड़ा घोषित किया गया उसके मुताबिक दिसंबर में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 5.69 फीसदी पर जा पहुंची है जो कि नवंबर में 5.55 फीसदी रही थी. 

दाल, अनाज और साग – सब्जियों समेत खाद्य वस्तुओं की कीमतों में तेज उछाल के चलते खुदरा महंगाई दर में बढ़ोतरी आई है. दिसंबर महीने खाद्य महंगाई दर  9.53  फीसदी रही है जो कि नवंबर में 8.70 फीसदी रही थी. दिसंबर महीने में दाल की महंगाई में इजाफा देखने को मिला है और ये बढ़कर 20.73 फीसदी पर जा पहुंची है जो नवंबर महीने में 20.23 फीसदी रही थी. सब्जियों की महंगाई दर में भारी इजाफा हुआ है और ये बढ़कर 27.64 फीसदी पर जा पहुंचा है जो पिछले महीने 17.70 फीसदी रही थी. 

इससे पहले जनवरी 2024 के दूसरे हफ्ते में अमेरिकी इंवेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स के अर्थशास्त्रियों ने भारत में ब्याज दरों में कटौती का अनुमान जताया है. उनका मानना है कि 2024 की तीसरी तिमाही ( जुलाई से सितंबर) से भारतीय रिजर्व बैंक ब्याज दरों में कटौती की शुरुआत करेगी. जबकि पहले गोल्डमैन सैक्स ने चौथी तिमाही से ब्याज दरों में कटौती का अनुमान जताया था. 

ये भी पढ़ें 

Nifty @ 24000: साल 2024 में 11% के उछाल के साथ 24000 अंकों को छू सकता है निफ्टी, आएगा रिकॉर्ड विदेशी पोर्टफोलियो निवेश

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *