बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए रिवीजन करने का सही तरीका क्या है, आइये जानते हैं

[ad_1]

Revision Tips For Board Students: बोर्ड परीक्षा हो या कोई भी दूसरी परीक्षा इसमें रिवीजन का बहुत महत्व है. अगर पढ़े हुए को समय पर और ठीक से रिवाइज नहीं किया तो सारी मेहनत बेकार हो जाती है. पर क्या आप जानते हैं कि रिवीजन का भी सही तरीका होता है और कुछ छोटी-छोटी बातों को ध्यान रखकर आप अपने लर्निंग एक्सपीरियंस को बढ़िया बना सकते हैं. इससे याद की हुई चीजें याद रहती हैं और परीक्षा के दौरान परेशानी नहीं होती. नोट करें ये काम के टिप्स.

कई रिवीजन हैं जरूरी

ये याद रहे कि परीक्षा के लिए एक या दो नहीं बल्कि कई रिवीजन जरूरी हैं. अपना प्लान इस तरह से बनाएं कि कई बार पढ़ा हुआ रिवाइज कर लें. पहली बार के रिवीजन में समय लगता है, दूसरी बार उससे कम लगता है और तीसरी और चौथी बार में काफी कम समय लगता है. इसकी कई तकनीक होती हैं जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है.

ये तरीके करें इस्तेमाल

रिवीजन के लिए प्लान सब्जेक्ट के हिसाब से बनना चाहिए लेकिन कुछ कॉमन तरीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है. जैसे फ्लैश कार्ड्स का इस्तेमाल, माइंड मैप, ग्रुप वर्क, रिकॉर्डिंग आदि. आप अपने पढ़े हुए को किसी और को पढ़ाकर भी रिवीजन कर सकते हैं. रिवीजन का केवल एक मतलब ये नहीं है कि लिखकर या यादकर के ही पढ़ा जाए.

ब्रेक लेते रहें और हर कुछ दिन में फिर से पढ़ें

रिवीजन के समय ब्रेक लेते रहें ताकि दिमाग फ्रेश रहे और एक बार किसी टॉपिक या विषय को रिवाइज करने के बाद दोबारा फिर रिवाइज करें. कुछ-कुछ दिनों के गैप में बार-बार रिवीजन करना आपको फायदा पहुंचाएगा.

प्रैक्टिस से बनेगी बात

रिवीजन करने का एक तरीका प्रैक्टिस पेपर सॉल्व करना है. इससे आपका रिवीजन भी होता है, आप टाइम मैनेजमेंट भी सीखते हैं और पेपर हल करने से स्पीड भी बढ़ती है. इसलिए इस तरीके का इस्तेमाल करें, ये आपको बहुत से फायदा पहुंचा सकता है. 

यह भी पढ़ें: UP पुलिस में होंगी 60 हजार पद पर भर्ती, पढ़ें डिटेल 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *