[ad_1]
CBSE Board Exams 2024 Preparation Tips: ये समय बोर्ड परीक्षाओं का है और दसवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए बहुत व्यस्तता भरा है. इस दौरान वे रिवीजन में जुटे होंगे और जल्दी से जल्दी सब कुछ रिवाइज करने की होड़ मची होगी. कहीं न कहीं मन में कुछ दबाव अच्छा स्कोर करने का भी होगा. तो अगर आप भी बोर्ड परीक्षाओं में बढ़िया स्कोर करना चाहते हैं तो मोदी जी के इस मंत्र को गांठ बांध लें. उन्होंने ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के दौरान इसके बारे में बात की थी जिस पर आज हम विस्तार से चर्चा करेंगे.
प्रैक्टिस से बनेगी बात
मोदी जी ने भी कहा था और हम भी आज इस बात को दोहरा रहे हैं कि अगर आप बोर्ड परीक्षाओं में बढ़िया स्कोर करना चाहते हैं तो रिवीजन के दौरान जमकर प्रैक्टिस करें. लिखने की प्रैक्टिस वो मंत्र है जो आपको बोर्ड परीक्षाओं में बढ़िया अंक दिलाएगी. केवल पढ़ें नहीं बल्कि अपने आंसर लिखकर तैयारी करें. अगर टोटल 8 घंटे पढ़ रहे हैं तो उसमें पांच से छ घंटे लिखें. यही आपको बढ़िया स्कोर की तरफ ले जाएगा.
इन बातों का रखें ध्यान
पिछले साल के पेपर हल करें, देखें की टॉपर्स कैसे आंसर लिखते थे, उनक जवाबों में क्या एलिमेंट होता है. एक अच्छा आंसर कैसे फ्रेम करते हैं, इन बातों पर भी समय खर्च करें. प्रैक्टिस के दौरान बिलकुल पेपर वाले माहौल में उत्तर दें, इससे आप टाइम मैनेजमेंट भी सीख पाएंगे. कई बार सब कुछ आने के बाद भी पेपर छूट जाता है इसलिए लिखकर प्रैक्टिस करें और समय के अंदर पेपर खत्म करें.
अपना पेपर खुद ही करें चेक
पेपर देने के बाद या आंसर लिखने के बाद उसे खुद ही चेक करें. देखें कहां कमी रह गई है और कहां उत्तर उतना प्रभावशाली नहीं बन पाया, जितना बनना चाहिए था. इसे कैसे दूर किया जा सकता है. हेडिंग से लेकर अंडर लाइन करने तक, डायग्राम से लेकर टेबल बनाने तक जहां जो कमी रह गई हो उसे दूर करें. आंसर सधे शब्दों में हो और प्रेजेंटेबल हो, इसका ध्यान रखें. उदाहरणों के साथ अपने उत्तर को और मजबूत बनाएं.
पेपर को टाइम में बांटना सीखें
जब तक आपके एग्जाम शुरू नहीं हो रहे हैं तब तक प्रैक्टिस के साथ ही पेपर को दिए गए समय में बांटकर हल करना सीखें. पेपर हाथ में आने के बाद पहले क्या करना है, कौन सा सेक्शन करना है, किस प्रश्न को कितने समय में खत्म करना है, अंत में रिवीजन के लिए कितना समय बचाकर रखना है, इन सब बातों का खाका आपके दिमाग में होना चाहिए. जब इसकी प्रैक्टिस पहले से होगी तो पेपर छूटेगा नहीं और जैसा आंसर आप चाहते हैं, वैसा ही लिख पाएंगे.
यह भी पढ़ें: अगर सीयूईटी पास नहीं कर पाए तो क्या नहीं कर सकते ग्रेजुएशन?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
[ad_2]
Source link