बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया स्क्वॉड का एलान, MCG में पाक से भिड़ेगी टीम

[ad_1]

Boxing Day Test Match: ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. पर्थ के मैदान पर खेले गए इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 360 रनों से हरा दिया. अब ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए स्क्वॉड का ऐलान किया है, जो कि एक बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच भी होगा. पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला यह इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच होगा, जो मेलबर्न में खेला जाएगा. आइए हम आपको बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड दिखाते हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने छोटा किया अपना स्क्वॉड

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होने वाला बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर से शुरू होगा. उस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 14 खिलाड़ियों की जगह 13 खिलाड़ियों का स्क्वॉड सिलेक्ट किया है. ऑस्ट्रेलिया ने अपने इस स्क्वॉड में सिर्फ एक बदलाव किया है.

उन्होंने पहले मैच के लिए बनाए गए स्क्वॉड में से सिर्फ एक तेज गेंदबाज लैंस मॉरिस को रिलीज़ किया है. लैंस मॉरिस बीबीएल यानी बिग बैश लीग में हिस्सा लेने वाले हैं, इसलिए उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया है. 

पैट कमिंस ने क्या कहा?

ऑस्ट्रेलियाई सिलेक्टर्स ने लैंस मॉरिस की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को भी स्क्वॉड में शामिल नहीं किया है. इसका मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के लिए सिर्फ 13 खिलाड़ियों का स्क्वॉड लेकर उतरेगी, जिनमें से 11 खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे.

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के लिए खिलाए जाने वाले प्लेइंग इलेवन की बात करते हुए कहा कि, मुझे नहीं लगता कि चोट कोई समस्या होगी, तो शायद हमारा लाइन-अप सेम ही होगा. उन्होंने कहा कि पर्थ में मिली जीत के बाद सभी गेंदबाज काफी फ्रेश हैं.

ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, स्टीव स्मिथ, मिच स्टार्क, डेविड वार्नर

यह भी पढ़ें: IPL 2024 Auction: क्या इस साल भी सबसे मंहगा खिलाड़ी खरीदेगी पंजाब किंग्स? जानें बाकी बचे पैसे से लेकर ऑक्शन स्ट्रेटजी तक सबकुछ

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *