[ad_1]
IPL 2024 Top All Rounders: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन का आयोजन शुरू होने में बहुत ही कम वक्त बचा है. इससे पहले टीमों ने अपनी रिलीज और रिटेन लिस्ट जारी कर दी थी. शार्दुल ठाकुर को रिलीज कर दिया गया है. लेकिन शार्दुल पर बड़ी बोली लग सकती है. शार्दुल के साथ-साथ 8 ऑलराउंडर खिलाड़ी ऐसे हैं जिन पर बड़ी बोलियां लग सकती हैं. टीमें इन पर बड़ा दांव लगा सकती हैं. पैट कमिंस और हर्षल पटेल भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
शार्दुल पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले थे. उन्होंने अब तक खेले 86 आईपीएल मैचों में 89 विकेट झटके हैं. इसके साथ 286 रन भी बना चुके हैं. शार्दुल ने एक अर्धशतक लगाया है. उन पर टीमें बड़ी बोली लगा सकती हैं. हर्षल पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले थे. उन्होंने आईपीएल में खेले अब तक के 92 मैचों में 111 विकेट हासिल किए हैं. इसके साथ-साथ 236 रन बनाए हैं. हर्षल को भी ऑक्शन में अच्छी रकम मिल सकती है.
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस और सीन एबॉट भी टॉप ऑलराउंडर्स की लिस्ट में शामिल हैं. एबॉट बेहतरीन खिलाड़ी हैं. लेकिन उन्हें अभी तक ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. एबॉट ने आईपीएल में 2015 में डेब्यू मैच खेला था. इसके बाद आखिरी मैच 2022 में खेला. इस बीच उन्हें सिर्फ 3 आईपीएल मैच खेलने को मिले. इसमें 1 विकेट लिया. एबॉट 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इसमें 14 विकेट लिए हैं. कमिंस की बात करें तो वे आईपीएल में 42 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 45 विकेट लिए हैं और 379 रन बनाए हैं. कमिंस पर भी अच्छी रकम खर्च हो सकती है. क्रिस वॉक्स, डेविड विली, गेराल्ड कॉट्जे और जेमी ओवरटन भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
Plenty To Choose From! 🤩
Which All Rounder will be bought by which #IPL team 🤔
Let us know 👇#IPLAuction pic.twitter.com/GjiHqUdUtZ
— IndianPremierLeague (@IPL) December 14, 2023
यह भी पढ़ें : INDW vs ENGW: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को याद दिला दी नानी! मुंबई टेस्ट में दोहराया 88 साल पुराना कारनामा
[ad_2]
Source link