बैंकिंग-फाइनेंस शेयरों में भारी गिरावट, थम गई घरेलू बाजार की तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी इतने डाउन

[ad_1]

Share Market Closing on 17 November: घरेलू शेयर बाजार की लगातार तेज आज शुक्रवार को सप्ताह के अंतिम दिन थम गई. इससे पहले सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार तेजी देखी जा रही थी, लेकिन आज के कारोबार में मोमेंटम पर बैंकिंग व वित्तीय शेयरों की बिकवाली भारी पड़ गई.

इतना गिरकर बंद हुआ बाजार

दोनों प्रमुख घरेलू सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी ने आज कारोबार की शुरुआत ही गिरावट के साथ की थी. सेंसेक्स करीब 200 अंक लुढ़ककर 65,788.79 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान बाजार एक बार 66 हजार अंक के पार निकला और 66,037.69 अंक तक गया. दूसरी ओर बाजार ने 65,639.74 अंक के निचले स्तर को भी छुआ. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 187.75 अंक यानी 0.28 फीसदी के नुकसान के साथ 65,794.73 अंक पर बंद हुआ.

निफ्टी ने भी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की और पूरे दिन लगभग नुकसान में ही रहा. कारोबार समाप्त होने के बाद निफ्टी 33.40 अंक यानी 0.17 फीसदी के नुकसान के साथ 19,731.80 अंक पर बंद हुआ.

बाजार में आ रही थी तेजी

इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 306.55 अंक यानी 0.47 फीसदी की तेजी में रहा था और 65,982.48 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी 87.10 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 19,762.55 अंक पर रहा था. बुधवार को घरेलू बाजार में शानदार तेजी आई थी. बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 742.06 अंक यानी 1.14 फीसदी उछलकर 65,675.93 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 231.90 अंक यानी 1.19 फीसदी बढ़कर 19,675.45 अंक पर बंद हुआ था.

बैंकिग-फाइनेंस शेयरों का हाल

आज के कारेाबार में बैंकिंग व वित्तीय शेयरों का बुरा हाल रहा. रिजर्व बैंक ने एक दिन पहले अनसिक्योर्ड लोन को लेकर प्रावधानों को कड़ा करने का ऐलान किया था. प्रावधानों के कड़े होने से बैंकों के लिए पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड जैसे बिजनसे पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका है. यही कारण है कि आज के कारोबार में बैंकिंग और वित्तीय शेयर शुरुआत से नुकसान में रहे.

लुढ़क गए ये बड़े शेयर

सेंसेक्स के शेयरों को देखें तो सबसे ज्यादा नुकसान में एसबीआई रहा, जिसके भाव में साढ़े तीन फीसदी से भी ज्यादा की गिरावट आई. एक्सिस बैंक में भी 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई. आईसीआईसीआई बैंक में करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट देखी गई. सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाले 6 शेयर बैंकिंग व फाइनेंस सेक्टर के रहे. रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और विप्रो जैसे शेयर भी नुकसान में रहे. दूसरी ओर एलएंडटी में सबसे ज्यादा करीब 2 फीसदी की तेजी आई. हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावरग्रिड कॉरपोरेशन, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया जैसे शेयरों में भी 1-1 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई.

ये भी पढ़ें: सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी स्टारलिंक का आएगा आईपीओ? एलन मस्क ने बता दिया- इन दावों में कितना दम!

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *