बेहतरीन टच में दिखे ऋषभ पंत, अभ्यास में उड़ाया गर्दा

[ad_1]

Rishabh Pant In Practice: ऋषभ पंत की वापसी का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. आईपीएल 2024 के ज़रिए मैदान पर पंत का वापस आना तय है. पंत टूर्नामेंट के लिए जमकर अभ्यास कर रहे हैं. कार एक्सीडेंट के चलते पंत लंबे वक़्त से क्रिकेट से दूर हैं. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के लिए पंत ने पसीना बहाना शुरू कर दिया है. अभ्यास में पंत गर्दा उड़ाते हुए दिख रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर पंत का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अभ्यास के दौरान बेहद ही खूबसूरत शॉट खेलते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पंत ने लगभग हेलीकॉप्टर जैसा शॉट लगाया. पंत के इस शॉट को देख अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वह कितने शानदार टच में हैं. हालांकि वह लंबे वक़्त से क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन उनके इस शॉट को देख तो ऐसा लग रहा है कि वह लगातार क्रिकेट रहे थे. 

बता दें कि आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च, शुक्रवार से होगी और ऋषभ पंत वाली दिल्ली कैपिटल्स टूर्नामेंट में पहला मुकाबला 23 मार्च, शनिवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ चंडीगढ़ में खेलेगी. 

इंजरी के चलते पिछला सीज़न किया था मिस

गौरतलब है कि पंत दिसंबर, 2022 में हुए कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुए थे. एक्सीडेंट से हुई इंजरी से रिकवर न हो पाने के चलते पंत ने पिछला सीज़न यानी आईपीएल 2023 मिस किया था. पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वॉर्नर को कप्तान बनाया था. टीम ने वॉर्नर की कप्तानी में बेहद खराब प्रदर्शन किया था, जिसके बाद वह प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर थे. 

हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर यह साफ नहीं किया गया कि पंत आईपीएल 2024 में बतौर कप्तान खेलेंगे या नहीं. अब देखना दिलचस्प होगा कि पंत टूर्नामेंट में किस क्षमता के साथ खेलते हुए दिखेंगे.

 

ये भी पढ़ें…

LCT 2024: सुरेश रैना की तूफानी पारी के बावजूद हारी टीम, एंजेलो परेरा के शतक ने पलटी बाजी



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *