[ad_1]
NED vs ENG Innings Highlights: बेन स्टोक्स के शतक, ओपनर डेविड मलान की 87 रनों की शानदार पारी और नंबर आठ पर उतरे क्रिस वोक्स के अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले की पहली पारी में 50 ओवर में 9 विकेट पर 339 रन बोर्ड पर लगाए. क्रिस वोक्स ने बेन स्टोक्स का खूब साथ निभाया और दोनों ने सातवें विकेट के लिए 129 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की. नीदरलैंड्स के लिए बास डी लीड ने 3 विकेट चटकाए.
वर्ल्ड कप 2023 का 40वां मुकाबला इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. आज इंग्लैंड की बैटिंग देख ऐसा प्रतीत हुआ कि वो टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत अपने नाम कर लेगी. मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. स्टोक्स ने 84 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 108 रन बनाए.
बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड की शुरुआत ठीक हो ही रही थी कि टीम ने 7वें ओवर में जॉनी बेयरस्टो के रूप में पहला विकेट गंवा दिया, जो 15 रन बनाकर आयर्न दत्त का शिकार बने. फिर दूसरे विकेट के लिए ओपनर डेविड मलान और जो रूट ने 85 (80 गेंद) रनों की साझेदारी की. दूसरे विकेट की ये साझेदारी 21वें ओवर में जो रूट के विकेट से खत्म हुई, जिन्हें 28 रनों के निजी स्कोर पर वैन बीक ने बोल्ड किया.
फिर 22वें ओवर में शतक के करीब पहुंच रहे डेविड मलान 74 गंदों में 10 चौके और छक्कों की मदद से 87 रन बनाकर चलते बने. मलान ने अपना विकेट रन आउट के ज़रिए गंवाया. इसके कुछ देर बाद यानी 27वें ओवर में नंबर पांच पर बैटिंग के लिए उतरे हैरी ब्रूक 11 रनों पर बास डी लिडे का शिकार हुए. फिर 31वें ओवर में कप्तान जॉस बटलर महज़ 5 रन बनाकर चलते बने, जिन्हें वैन मीकेरेन ने कैच के ज़रिए आउट किया. इस तरह इंग्लैंड ने 178 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए.
इसके बाद नंबर सात पर उतरे ऑलराउंडर मोईन अली भी कुछ खास नहीं कर सके और 36वें ओवर में 04 रनों पर आउट हो गए. इसके बाद बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स ने सातवें विकेट के लिए स्टोक्स और क्रिस वोक्स ने 129 (81 गेंद) रनों की साझेदारी की. इस दौरान स्टोक्स ने 48वें ओवर में अपना शतक पूरा किया. इसके बाद 49वें ओवर में क्रिस वोक्स 54 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेल पवेलियन लौटे, जिन्हें बास डी लीडे ने चलता किया. इसी ओवर में की आखिरी गेंद पर डेविड विली 06 रन बनाकर आउट हुए. फिर 50वें ओवर में स्टोक्स की पारी 108 रनों पर खत्म हुई. गस एटकिंसन 02 और आदिल रशीद 01 रन पर नाबाद रहे.
ऐसी रही नीदरलैंड्स की गेंदबाज़ी
नीदरलैंड्स के लिए बास डी लीडे ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने 10 ओवर में 7.40 की इकॉनमी से 74 रन खर्चे. इसके अलावा आर्यन दत्त और लोगान वैन बीक ने 2-2 विकेट झटके. वहीं पॉल वैन मीकेरेन के हाथ एक सफलता लगी.
ये भी पढ़ें…
[ad_2]
Source link