बीजेपी की जीत पर शेयर बाजार छप्परफाड़ तेजी के साथ बंद, 6 लाख करोड़ बढ़ गई निवेशकों की संपत्ति

[ad_1]

Stock Market Closing On 4 December 2023: केंद्र में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी की तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में शानदार जीत और वहां बनने जा रही सरकार से उत्साहित भारतीय शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी के साथ सोमवार 4 दिसंबर 2023 को कारोबारी सेशन में क्लोज हुआ है. सेंसेक्स 1400 अंकों और निफ्टी 430 अंकों के उछाल के साथ नए ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा. आज के सत्र में बैंकिंग के साथ ही सरकारी कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. निवेशकों की संपत्ति में एक ही सत्र में 6 लाख करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 1384 अंकों के उछाल के साथ 68,865 अंकों तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 419 अंकों के उछाल के साथ 20,686 अंकों पर बंद हुआ है. 

सेक्टर का हाल

आज के सेशन में सेंसेक्स – निफ्टी ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा. तो बैंक निफ्टी भी 1668 अंकों के उछाल के एतिहासिक हाई 46,484 अंकों पर जा पहुंचा. निफ्टी मिड कैप इंडेक्स और स्मॉल इंडेक्स भी अपने लाइफटाइम हाई पर जाकर क्लोज हुआ है. आज के ट्रेड में सरकारी और निजी दोनों ही बैंकों के शेयरों में तेजी रही. सरकारी कंपनियों में भी बड़ी खरीदारी रही. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 25 तेजी के साथ और 5 गिरकर बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 में से 45 शेयक तेजी के साथ 5 गिरकर बंद हुए. 

रिकॉर्ड हाई पर मार्केट कैप

शेयर बाजार में शानदार तेजी के चलते बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाईजेशन ऐतिहासिक हाई पर जाकर क्लोज हुआ है. आज के ट्रेड में मार्केट कैप 343.45 लाख करोड़ रुपये रहा है. जबकि पिछले सत्र में मार्कैट कप 337.53 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के ट्रेड में निवेशकों की संपत्ति में 6 लाख करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है. 

चढ़ने-गिरने वाले स्टॉक्स 

आज के ट्रेड में सबसे बड़ी तेजी एचपीसीएल 8.96 फीसदी, आईशऱ मोटर्स 7.43 फीसदी, अंबुजा सीमेंट 7.36 फीसदी, अडानी एंटरप्राइजेज 7.13 फीसदी, एसीसी 6.28 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 6.14 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि डेल्टा कॉर्प 3.77 फीसदी, लुपिन 2.78 फीसदी ग्लेनमार्क 2.13 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.  

ये भी पढ़ें 

2000 Rupee Notes: सात वर्ष में 2000 के नोटों को लिया वापस, छपाई पर हुए थे 17,688 करोड़ रुपये खर्च

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *