OLA Electric: एक ही सेक्टर में बिजनेस और नौकरी कर रहे लोगों के बीच तो हमने प्रतिस्पर्धा और आपसी टकराव के कई किस्से सुने हैं. मगर, कभी दो अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रहे लोगों के बीच का विवाद कभी सुनने को नहीं आता. हालांकि, कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है ओला (OLA) के सीईओ भविष अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) और कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) के बीच. इन दोनों के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग जारी है. उसमें भी मामला इसलिए रोचक है कि इन दोनों के बीच कोई निजी टकराव नहीं था. कुणाल कामरा का कस्टमर की समस्यायों को लेकर एक ट्वीट भविष अग्रवाल को पसंद नहीं आया. उन्होंने इसका करारा जवाब दिया. इसके बाद से ही दोनों के बीच ट्वीट वॉर चल रही है. सोशल मीडिया पर लोग इसमें बहुत रुचि ले रहे हैं.
कुणाल कामरा ने ओला के धूल खा रहे स्कूटर्स की तस्वीर की थी पोस्ट
दरअसल, कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक फोटो पोस्ट करते हुए अपने ट्वीट में लिखा था कि क्या भारतीय उपभोक्ताओं के पास अपनी आवाज उठाने का कोई जरिया है. क्या उनके साथ ऐसा किया जाना चाहिए. दोपहिया लोगों की जरूरत है. कई लोग इससे अपनी रोजी रोटी चला रहे हैं. अगर किसी को भी ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) को लेकर कोई समस्या है तो अपनी कहानी यहां लिखे. इस तस्वीर में ओला का एक शोरूम दिखाई पड़ रहा है, जहां धूल में भरी हुई कई स्कूटर खड़ी हुई हैं. इस ट्वीट में उन्होंने नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) और जागो ग्राहक जागो (Jago Grahak Jago) को भी टैग किया था. साथ ही पूछा था कि क्या इस तरह से लोग इलेक्ट्रिक वेहिकल की ओर रुख कर पाएंगे.
भविष अग्रवाल का हमला- कॉमेडियन बन ना सके, चौधरी बनने चले
इस ट्वीट से भविष अग्रवाल बुरी तरह से भड़क गए. उन्होंने तीखा हमला बोलते हुए लिखा कि आपको ज्यादा चिंता हो रही है तो आइए और हमारी मदद कीजिए. आपने जितना पैसा इस पेड ट्वीट के जरिए कमाया होगा, मैं आपको उससे ज्यादा दूंगा. भविष अग्रवाल ने कुणाल कामरा के करियर पर ही सवाल उठा दिए. उन्होंने लिखा कि ‘कॉमेडियन बन ना सके, चौधरी बनने चले.’ जाहिर तौर पर भाविष अग्रवाल ने कुणाल कामरा के हर ईंट का जवाब पत्थर से देने की ठान ली है और वो ऐसा ही कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने लिखा कि चोट लगी क्या, दर्द हुआ, सर्विस सेंटर आ जाओ. यहां बहुत काम है. मैं आपके फ्लॉप शो से ज्यादा पैसा दूंगा.
Comedian ban na sake, chaudhary banne chale.
Do your research better next time. And the offer to come and help us out in our service center remains open. Take up the challenge. Maybe you’ll learn some real skills for a change. https://t.co/4KekvB5Qbu
— Bhavish Aggarwal (@bhash) October 6, 2024
ये भी पढ़ें