बारिश बिगाड़ देगी दूसरे टेस्ट का खेल? आखिरी दो दिन बनेंगे मुश्किल; जानें कैसा रहेगा मौसम

[ad_1]

IND vs SA Weather Forecast And Report: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 03 जनवरी यानी कल केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा. भारतीय टीम पहला मुकाबला गंवा चुकी है. अब दूसरे टेस्ट में बारिश का खतरा मंडरा रहा है. दूसरा टेस्ट 03 से 07 जनवरी के बीच होगा, जिसके आखिरी दो दिन बारिश खेल खराब कर सकती है. दूसरे मुकाबले को टीम इंडिया हर हाल में जीतना चाहेगी. ऐसे में बारिश रोहित शर्मा की कप्तानी टीम इंडिया के लिए रोड़ा बन सकती है. तो आइए जानते हैं टेस्ट के पांचों दिन कैसा रहेगा केपटाउन का मौसम.

weather.com के मुताबिक, दूसरे टेस्ट के शुरुआती तीन दिन बिना बारिश के गुज़र सकते हैं. शुरुआत तीन दिन यानी 03, 04 और 05 जनवरी को सिर्फ 4 से 6 प्रतिशत तक बारिश के आसार हैं. लेकिन आखिरी दो दिन यानी 06 और 07 जनवरी को भारी बारिश आने की संभावना है. 06 जनवरी यानी मुकाबले के चौथे दिन सबसे ज़्यादा करीब 50 प्रतिशत तक बारिश आ सकती है. फिर 07 जनवरी यानी आखिरी दिन बारिश के चांस घटकर करीब 20 प्रतिशत हो जाएंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या दूसरे मुकाबले में बारिश खलल डालती है या नहीं. 

सीरीज़ में 1-0 से आगे है दक्षिण अफ्रीका 

दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में दक्षिण अफ्रीका की टीम 1-0 से आगे चल रही है. अफ्रीका ने पहले मुकाबले में एक पारी और 32 रनों से जीत अपने नाम की थी. डीन एल्गर ने अफ्रीका को मुकाबला जिताने में अहम योगदान दिया था, जिन्होंने 28 चौकों की मदद से 185 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा बॉलिंग ऑलराउंडर मार्को यानसेन ने 84 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का लगाया था. इसके अलावा बेडिंघम ने 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 56 रन बनाए थे, जिसकी बदौलत अफ्रीका ने 408 रन बोर्ड पर लगाए थे. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया दो पारियों में बल्लेबाज़ी करने के बावजूद भी 408 रन नहीं बना सकी थी. 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs SA: अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय! यह तेज़ गेंदबाज़ कर सकता है डेब्यू

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *