[ad_1]
Schools Closed: देश भर के कई राज्यों में बारिश के चलते हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. हालांकि बीते कुछ दिनों बारिश पर अंकुश लगा था लेकिन अब एक बार फिर बारिश से पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में तबाही मचाना शुरू कर दिया है. बरसात के चलते देश की प्रमुख नदियों गंगा-यमुना सहित तमाम नदियां उफान पर हैं. राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में तो बारिश से उफान पर आई नदियों ने भारी तबाही मचाई है. जिससे लाखों-करोड़ो का नुकसान हुआ है. मौसम विभाग ने भी आने वाले दिनों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है. जिसके चलते कई राज्यों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
भारी बरसात को देखते हुए राजधानी से सटे नोएडा में बच्चों व कर्मचारियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए स्कूलों को बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना के कई जनपदों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. जबकि कई राज्यों में आज के दिन भी स्कूल बंद रहे.
आफत बनकर आई बारिश
बरसात के चलते अलीगढ़ में कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी स्कूल 27 जुलाई को बंद रहेंगे. शहर में हुए जलभराव को देखते हुए प्रशासन की ओर से ये फैसला लिया गया है. तेलंगाना में आज भी कई स्कूल बंद रहे साथ ही राज्य में कल भी स्कूलों को बंद रखा जाएगा. राज्य के शिक्षा मंत्री ने 26-27 जुलाई को स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया था. वहीं, आज महाराष्ट्र, कर्नाटक में भी तमाम स्कूलों को बंद रखा गया है.
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर यमुना उफान पर है. साथ ही मथुरा में भी यमुना के बढ़ते जलस्तर से काफी त्रासदी हो रही है. इसके अलावा यूपी के अन्य कई जिलों में भी बाढ़ जैसे हालात हैं. हालांकि अभी तक किन जनपदों में स्कूलों को बंद रखा जाएगा. इसकी पुष्टि अभी शासन-प्रशासन की ओर से नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें- NLC इंडिया कर रहा है बम्पर पद पर भर्तियां, ये है अप्लाई करने की लास्ट डेट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
[ad_2]
Source link