[ad_1]
Fawad Alam: पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके फवाद आलम ने अपने देश से नाता तोड़ लिया है. फवाद पिछले कुछ वक़्त से पाकिस्तान से टीम से बाहर चल रहे थे. अब उन्होंने पाकिस्तान से नाता तोड़कर संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) से खेलने का फैसला किया है. लंबे करियर के बाद फवाद ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से अपना राहें अलग कर ली हैं.
फवाद अमेरिका में होने वाली माइनर लीग क्रिकेट टी20 में शिकागो किंग्समेन की ओर लोकल प्लेयर के रूप में खेलते हुए दिखाई देंगे. वह समी असलम, हम्माद आजम, सैफ बदर और मोहम्मद मोहसिन जैसे पाकिस्तानी खिलाड़ियों की लंबी लिस्ट में शामिल हो गए, जो अमेरिका चले गए. फवाद ने मई, 2007 में वनड के ज़रिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. इसके बाद इसी साल सितंबर में उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया.
अंत में, 2009 में फवाद ने पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले फवाद को तीन टेस्ट के बाद ड्रॉप कर दिया गया और फिर 11 साल के लंबे अंतराल के बाद 2020 में फवाद को एक बार फिर टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया गया. वहीं फवाद ने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी टेस्ट जुलाई, 2022 में खेला था. वनडे में फवाद आखिरी बार 2015 में और टी20 इंटरनेशनल में 2010 में दिखाई दिए थे.
फवाद ने अपने करियर में पाकिस्तान के लिए 19 टेस्ट, 38 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. टेस्ट की 30 पारियों में उन्होंने 38.88 की औसत से 1011, वनडे की 36 पारियों मे उन्होंने 40.25 की औसत से 966 और टी20 इंटरनेशनल की 17 पारियों में 194 रन बनाए. फवाद ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 6 शतक लगाए.
इसके अलावा फर्स्ट क्लास में फवाद के आंकडे बेहद ही शानदार रहे. उन्होंने 201 फर्स्ट क्लास मैचों की 314 पारियों में 55.65 की औसत से 14526 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 43 शतक और 70 अर्धशतक जड़े, जिसमें उनका हाई स्कोर 296* रहा.
ये भी पढ़ें…
‘अगर मौका बर्बाद करोगे तो बाद में पछताओगे…’, पूर्व भारतीय ओपनर ने संजू सैमसन को दी चेतावनी
[ad_2]
Source link