बाजार में बिकवाली के बावजूद ये स्टॉक्स रहे गिरावट से बेअसर, फार्मा हेल्थकेयर स्टॉक्स में रही जोरदार तेजी

[ad_1]

Stock Market Gainers: भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. खासतौर से बैंकिंग, एनर्जी और सरकारी कंपनियों के स्टॉक्स की सबसे ज्यादा पिटाई हुई है. लेकिन इस भारी गिरावट के बीच भी ऐसे कई शेयर्स हैं जो शानदार तेजी के साथ बंद हुए हैं. जिन कंपनियों ने तीसरी तिमाही में जोरदार वित्तीय नतीजे पेश किए उन कंपनियों के स्टॉक्स में भारी तेजी रही है. 

आज के ट्रेड में फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर के स्टॉक्स में खरीदारी रही. वैसे भी जब भी बाजार में गिरावट आता है और मुनाफावसूली बढ़ती है तो फार्मा हेल्थकेयर स्टॉक्स को निवेशक डिफेंसिव स्टॉक्स के तौर पर ट्रीट करते हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा जिस स्टॉक्स में तेजी रही वो फार्मा कंपनी सिप्ला का स्टॉक है जो 7.05 फीसदी के उछाल के साथ 1409 रुपये पर बंद हुआ है. सन फार्मा के स्टॉक में 3.93 फीसदी की तेजी रही और ये इस भारी गिरावट के बावजूद 1378 रुपये पर बंद हुआ है. 

इसके अलावा भारती एयरटेल के स्टॉक्स में भी शानदार तेजी रही 3.05 फीसदी के उछाल के साथ 1158 रुपये पर बंद हुआ. आईसीआईसीआई बैंक 2.02 फीसदी के बढ़त के साथ 1029 रुपये, हीरो मोटोकॉर्प. डॉ रेड्डी, अपोलो हॉस्पिटल, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व और बजाज ऑटो का स्टॉक भी हरे निशान में बंद हुआ है.  

इनके अलावा गुजरात क्रॉफ्ट इंडस्ट्रीज का स्टॉक 20 फीसदी, एसेंसिव 18.85 फीसदी, भारत रोड नेट 15.17 फीसदी, वी आर फिल्मस 13.41 फीसदी और बोरोसिल रिन्यूएबल 12.78 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है. एनएसई पर लिस्टेड We Win का स्टॉक 35 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है. इसके अलावा स्वीलेक्ट एनर्जी 20 फीसदी , पोद्दार हाउसिंग 18.27 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है.  

इससे पहले भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार के कारोबारी सत्र में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. कुल 4067 स्टॉक्स में से 886 शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि 3049 स्टॉक गिरकर बंद हुए. बाजार के मार्केट कैप में 8.41 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है. 

ये भी पढ़ें 

सरकार ने सोने-चांदी के इंपोर्ट पर बढ़ाई ड्यूटी, जानें सोने की कीमतों पर क्‍या होगा असर

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *