बाजार में ग्रोथ हो या मंदी, हर हिसाब में बेहतरीन रिटर्न देते हैं बिजनेस साइकिल फंड!

[ad_1]

आम तौर पर किसी बिजनेस साइकिल में ग्रोथ, मंदी और रिकवरी तीनों दौर शामिल होते हैं. हर दौर किसी न किसी खास सेक्टर को प्रभावित करता है. ग्रोथ के फेज में कंपनियां विस्तार की योजनाएं बनाती हैं और इस दौर में नौकरी के अवसर बहुत अधिक होते हैं. उपभोक्ता विभिन्न वस्तुओं पर पैसा खर्च करते हैं. इसके उलट, मंदी के चरण में उपभोक्ता और व्यवसाय दोनों घबरा जाते हैं, जिससे खर्च में कमी आती है, फैक्ट्रियां बंद होने लगती हैं, लागत में कटौती की जाती है और छंटनी का दौर दिखने लगता है.

ऐसे काम करते हैं बिजनेस साइकिल फंड

अगर आप बाजार में निवेश करना चाहते हैं, लेकिन बाजार के विभिन्न साइकिल के उतार-चढ़ाव से बचाव चाहते हैं, तो ऐसे में बिजनेस साइकिल फंड आपके लिए बेहतर साबित हो सकते हैं. बिजनेस साइकिल फंड ग्रोथ, मंदी, रिकवरी बाजार के हर फेज में काम करते हैं और निवेशकों को अच्छी कमाई कराते हैं. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल बिजनेस साइकिल फंड एक ऐसा ही फंड है, जिसने लगातार परफॉर्म किया है.

इस बिजनेस साइकिल फंड ने दिखाया दम

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल बिजनेस साइकिल फंड एक इक्विटी ओरिएंटेड ऑफर है, जिसमें फंड इकनॉमिक साइकिल के विभिन्न चरणों के आधार पर कंपनियों में निवेश करता रहता है. इस अवधारणा को बिजनेस साइकिल आधारित निवेश के रूप में जाना जाता है. ऐसे फंड में, फंड मैनेजर इकोनॉमिक साइकिल के किसी खास फेज में पैदा होने वाले अवसरों का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों और शेयरों में आवंटन का निर्णय लेता है.

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल बिजनेस साइकिल फंड इस थीम पर आधारित सबसे शुरुआती ऑफर्स में से एक है. अपने तीन साल के ट्रैक रिकॉर्ड में, इसके फंड मैनेजर, अनीश तवाकले, ललित कुमार और मनीष बंथिया ने कई बार सेक्टोरल फैसले लिए हैं, जिन्होंने फंड के लिए बहुत अच्छा काम किया है. फंड में विदेशी प्रतिभूतियों में भी निवेश की सुविधा है.

3 साल में लगभग डबल हुआ पैसा

इस फंड को देखें तो अगर किसी निवेशक ने इसकी शुरुआत (18-जनवरी-2021) के समय 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो 01 जनवरी 2024 तक उस निवेश का मूल्य 1.93 लाख रुपये हो जाता, यानी यह 24.96 फीसदी का सीएजीआर रिटर्न दर्शाता है. योजना के बेंचमार्क में समान निवेश से 1.66 लाख रुपये हुआ यानी केवल 12.59 फीसदी का सीएजीआर रिटर्न मिला है.

कैटेगरी के औसत से बेहतर रिटर्न

एसआईपी की बात करें तो शुरुआत से हर महीने 10 हजार रुपये लगाने पर अब तक निवेशक 3.60 लाख रुपये का निवेश करता. 1 जनवरी, 2024 तक उस निवेश का मूल्य बढ़कर 5.23 लाख रुपये हो जाता, यानी 26.84 फीसदी का सीएजीआर रिटर्न मिलता. पिछले एक साल में फंड ने अपने बेंचमार्क 27 फीसदी की तुलना में 32.86 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस अवधि में बिजनेस साइकिल कैटेगरी का औसत रिटर्न 29.64 फीसदी रहा है. इस दौरान अन्य फंडों की बात करें तो एचडीएफसी बिजनेस साइकिल, एक्सिस बिजनेस साइकिल, कोटक बिजनेस साइकिल आदि का रिटर्न 30 फीसदी से कम ही रहा है.

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.

ये भी पढ़ें: 10 हजार की मंथली एसआईपी पर 5 साल में मिल गए 18 लाख रुपये

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *