[ad_1]
Share Market Opening on 31 July: घरेलू शेयर बाजार की शानदार रैली पर पिछले सप्ताह लगा ब्रेक अभी भी बरकरार है. रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूने के बाद बाजार में शुरू हुई मुनाफावसूली अभी नहीं थम रही है. यही कारण है कि पिछले सप्ताह से बना प्रेशन अभी भी कायम है. नए सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को इसी कारण प्रमुख घरेलू सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की है.
इससे पहले शुक्रवार को भी दोनों सूचकांक नुकसान में बंद हुए थे. सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को यह 106 अंक से ज्यादा लुढ़ककर 66,160 अंक के पास बंद हुआ था. पूरे सप्ताह के हिसाब से भी बाजार को नुकसान उठाना पड़ा था. पिछले सप्ताह के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 524.06 अंक यानी 0.78 फीसदी के नुकसान में रहा था. निफ्टी सप्ताह के दौरान नुकसान के साथ 19,646 अंक के पास आ गया. घरेलू बाजार 20 जुलाई को रिकॉर्ड उच्च स्तर पर रहा था. उस दिन सेंसेक्स ने 67,619.17 अंक के अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर को हासिल किया था. उसके बाद से बाजार दबाव में है.
ये भी पढ़ें: नेटफ्लिक्स को चाहिए इस काम के लिए आदमी, सैलरी मिलेगी साल में साढ़े सात करोड़
[ad_2]
Source link