बांग्लादेश में डेंगू ने बरपाया कहर, लोगों में बढ़ा इस खतरनाक बीमारी का डर


Dengue Cases In Bangladesh: हर साल मानसून के सीजन में परेशान करने वाला डेंगू बुखार (Dengue fever)इस वक्त बांग्लादेश में कहर बरपा रहा है. कहा जा रहा है कि बांग्लादेश में डेंगू के मामलों में एकदम से तेजी आई है और एक दिन में 1200 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. ऐसे में जब डेंगू दक्षिण एशियाई देशों में तेजी से फैल रहा है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भी इसकी रोकथाम के लिए पर्याप्त अभियान चला रहा है.

हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि डेंगू (dengue)से बचाव और इसके इलाज के लिए जरूरी है कि इसके लक्षणों को समय रहते पहचाना जाए. चलिए जानते हैं कि डेंगू के लक्षण क्या हैं और साथ ही जानेंगे कि इससे बचाव कैसे किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : कितनी तेजी से बढ़ते हैं कैंसर सेल्स? ये होता है पूरा प्रोसेस

डेंगू के लक्षण 
डेंगू दरअसल वायरल इंफेक्शन है जो संक्रमित मच्छर के काटने से फैलता है.डेंगू के लक्षणों की बात करें तो संक्रमित मच्छर के काटने के चार से पांच दिन के भीतर मरीज के शरीर पर इसके लक्षण दिखने लगते हैं. पहले मरीज को बुखार होता है. इसके बाद सिर में दर्द, शरीर में दर्द, उल्टी, मतली और मसल्स पेन होने लगता है. मरीज के शरीर पर चकत्ते दिखने लगते हैं. तेज बुखार के बीच किसी भी तरह की चोट या खरोंच लगने पर खून जल्दी बहने लगता है. डेंगू की खतरनाक स्थिति में शरीर में प्लेटलेट्स की कमी हो जाती है जिससे स्थिति जानलेवा साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें : शरीर में दिनभर बना रहता है दर्द तो नजरअंदाज करने की न करें गलती, हो सकता है सेहत के लिए खतरनाक

डेंगू से बचाव कैसे किया जा सकता है 
डेंगू के बचाव के लिए अपने घर के आस पास पानी नहीं जमा होने देना चाहिए. मानसून के मौसम में मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए घर में किसी भी जगह पानी को ठहरने से रोकना चाहिए. कूलर, गमले, टायर और अन्य जगहें जहां पानी जमा है, वहां पानी हटा देना चाहिए. अगर पानी रखना है तो उसे हर रोज बदलना चाहिए. घर की बालकनी, आंगन, और गार्डन के साथ साथ आस पास की नालियों में कीटनाशक डालना चाहिए.

घर से बाहर निकलते वक्त पूरी आस्तीन के कपड़े और फुल पैंट आदि पहनें. खिड़कियों और दरवाजों पर जालियां लगाने से मच्छर घर के अंदर नहीं आ पाएंगे. रात को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें और अगर जरूरी है तो मॉस्किटो रेपेलेंट यूज करें. बच्चों को बाहर खेलने भेजने से पहले उन्हें शरीर ढकने वाले कपड़े पहनाएं और मच्छर से दूर रखने वाली क्रीम लगाएं.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें 

शराब पीने वाले हो जाएं सावधान! इससे एक-दो नहीं 6 तरह के कैंसर का खतरा, जा सकती है जान

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *