[ad_1]
IPL 2024: आईपीएल के 17वें सीजन से पहले कई टीमों में बदलाव हुए हैं. मुंबई इंडियंस पर गौर करें तो टीम को आईपीएल 2024 में नया कप्तान मिलने वाला है. इस बार रोहित शर्मा को हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलते देखा जाएगा. वहीं मुंबई इंडियंस के पूरे स्क्वाड की बात करें तो टीम को एक ऐसे तूफानी ऑल-राउंडर की कमी खल रही थी, जिसे मैच फिनिशर के रूप में भी देखा जा सकता है. खासतौर पर 2022 में कीरन पोलार्ड के रिटायर होने के बाद मुंबई को धुआंधार बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी की जरूरत थी, जो शायद उन्हें मिल चुका है.
मुंबई इंडियंस के लिए धुआंधार बल्लेबाजी करेगा अफगानिस्तान का खिलाड़ी
एक तरफ कप्तान हार्दिक पांड्या के रूप में मुंबई इंडियंस के पास तूफानी बल्लेबाजी करने वाला ऑल-राउंडर होगा. इसके अलावा ऑक्शन में टीम ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी को भी अपने साथ जोड़ा है. मुंबई इंडियंस ने मोहम्मद नबी को 20 लाख रुपये में खरीदा था, जिन्हें लोअर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करना पसंद है. नबी आईपीएल में 150 से अधिक के स्ट्राइक रेट से खेलते आए हैं और उन्हें भी पोलार्ड की तरह लंबे-लंबे छक्के लगाना पसंद है.
नबी एक बेहतरीन ऑफ-स्पिन गेंदबाज भी हैं और उनकी फिरकी लेती गेंद को पढ़ पाना आसान नहीं होता. मोहम्मद नबी अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 250 से अधिक विकेट चटका चुके हैं और आईपीएल की बात की जाए तो उन्होंने आज तक 17 मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं. उनका इकॉनमी रेट 7 से थोड़ा अधिक है, जिसे टी20 फॉर्मेट में काफी अच्छा माना जाता है. नबी अपने आईपीएल करियर में अभी तक सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी खेल चुके हैं. वो 2024 में पहली बार मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे. उन्होंने आईपीएल में खेले 17 मैचों में 180 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें:
IPL: 13 साल से कोई नहीं तोड़ पाया आईपीएल का यह रिकॉर्ड, धोनी भी कोसों दूर
[ad_2]
Source link