‘बधाई, वेल डन, विराट विजय…’, भारत की जीत से गदगद हुए पीएम मोदी, अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी

[ad_1]

World Cup 2023: न्यूजीलैंड को हराकर भारत वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गया है. इस बड़ी जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित कई नेताओं ने खुशी जताई. 

पीएम मोदी ने जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और शानदार अंदाज में फाइनल में प्रवेश किया. शानदार बल्लेबाजी और अच्छी गेंदबाजी ने हमारी टीम के लिए मैच पक्का कर दिया. फाइनल के लिए शुभकामनाएँ! वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि फाइनल में प्रवेश बॉस की तरह किया है. 

योगी आदित्यनाथ क्या बोले?
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “ऐतिहासिक विजय. न्यूजीलैंड पर भारत की ‘विराट’ विजय की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई!  इस शानदार जीत से त्योहारों की बेला को और अधिक उल्लासपूर्ण बनाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी का हृदयतल से अभिनंदन!  फाइनल के लिए शुभकामनाएं!” 

अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?
सीएम अरविंद केजरीवाल ने भारत की जीत पर खुशी जताई. उन्होंने कहा, ”न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ 70 रन की शानदार जीत के साथ विश्व कप के फाइनल में पहुंचने पर टीम इंडिया, क्रिकेट प्रेमियों और सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई. विश्व कप की ट्रॉफी अब बस एक जीत दूर है. रविवार को वो ट्रॉफी हमारी होगी.”

नवीन पटनायक क्या बोले?
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि पुरुष भारतीय क्रिकेट टीम को फाइनल में पहुंचने पर बधाई. रिकॉर्ड तोड़ 7 विकेट लेने का कारनामा कर मोहम्मद शमी ने टूर्नामेंट में अपना अजेय क्रम जारी रख मेन इन ब्लू का मार्गदर्शन किया. फाइनल के लिए टीम को शुभकामनाएं.

राहुल गांधी ने की तारीफ
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, ”शाबाश, टीम इंडिया! पूरे खेल में टीम वर्क और कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन. विराट, अविश्वसनीय उपलब्धि के लिए बधाई. कप ले आओ लड़कों!” 

प्रियंका गांधी क्या बोलीं?
प्रियंका गांधी ने कहा, ”एक यादगार मैच में न्यूजीलैंड के विरुद्ध 70 रनों से जीत हासिल करके टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गयी है. बहुत-बहुत बधाई. बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल के शानदार प्रदर्शन के साथ मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी में सात विकेट लेकर एक और रौशन मिसाल मिसाल सामने रखी है.देशवासियों को आलोक-पर्व फिर से मुबारक हो.” 

अखिलेश यादव क्या बोले?
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, ”INDIA की शानदार जीत और World Cup के फ़ाइनल में प्रवेश करने पर हार्दिक बधाई! देश की जीत में विराट कोहली की शानदार बैटिंग और मोहम्मद शमी की ऐतिहासिक बॉलिंग और पूरी टीम इंडिया की एकजुटता के लिए विशेष बधाइयां और फ़ाइनल के लिए शुभकामनाएं! जीतता रहेगा इंडिया!” 

समाजवादी पार्टी ने दी बधाई?
समाजवादी पार्टी (SP) ने भी भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी. सपा ने एक्स पर लिखा, ” क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की न्यूजीलैंड पर शानदार जीत की समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.” 

भारत ने 70 रन से जीता मैच 
भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है. भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 397 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रन बनाकर आउट हो गई.

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: मुंबई में कोहली-अय्यर के बाद शमी का धमाका, फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, न्यूजीलैंड से ऐसे लिया बदला



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *