[ad_1]
IPL 2024: 23 मार्च को आईपीएल 2024 का तीसरा मैच खेला जाएगा, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आमने-सामने होंगे और ये मैच कोलकाता में स्थित ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा, जिसमें शाहरुख खान भी कोलकाता के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने पहुंचेंगे. KKR अपने घरेलू मैदान पर खेल रही होगी, लेकिन जब ईडन गार्डन्स में ये दोनों टीम आखिरी बार आमने-सामने आई थीं तब हैदराबाद 23 रन से जीत दर्ज करने में सफल रही थी.
KKR vs SRH पिच रिपोर्ट
IPL के इतिहास में ईडन गार्डन्स पर अभी तक कई हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिल चुके हैं और इस बार परिस्थितियां बदल सकती हैं. यहां तक कि इस मैदान पर 200 रन से ज्यादा स्कोर भी सफलतापूर्वक चेज किया जा चुका है. आमतौर पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुनती आई है. KKR के पास 3 स्पिन गेंदबाज हैं जो मैच का रुख उनकी ओर पलट सकते हैं क्योंकि पिच से स्पिन गेंदबाजी को मदद मिलने का अनुमान है. वहीं मिचेल स्टार्क और उमरान मलिक के रूप में तेज गेंदबाजों को नई गेंद से मदद मिल सकती है. वहीं तेज आउटफील्ड के होने से KKR vs SRH भी हाई-स्कोरिंग मैच साबित हो सकता है.
मिचेल स्टार्क पर रहेगी सबकी नजर
IPL 2024 के ऑक्शन में मिचेल स्टार्क इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा है, इसलिए उनपर सबसे महंगा खिलाड़ी होने का दबाव होगा. वो 8 साल बाद IPL में वापसी कर रहे होंगे क्योंकि स्टार्क को आखिरी बार 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते देखा गया था. इसलिए उनपर इतने साल बाद वापसी का भी दबाव होगा. इसके अलावा गौतम गंभीर KKR में मेंटर के रूप में वापस आए हैं.
यह भी पढ़ें:
CSK VS RCB: चेन्नई के लिए आई बड़ी खुशखबरी, RCB के खिलाफ मैच से पहले फिट हुआ स्टार तेज़ गेंदबाज़!
[ad_2]
Source link