बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट ने लॉन्‍च किया लार्ज एंड मिड कैप फंड, फायदे का सौदा होगा साबित


New Fund Launch: बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट ने मार्केट में एक इक्विटी फंड बजाज फिनसर्व लार्ज एंड मिड कैप फंड’ लॉन्च करने का ऐलान किया है. इस फंड के जरिए ‘मोट इनवेस्टिंग’ यानी आकर्षक मूल्यांकन पर ट्रेड करने वाले कंपनियों के स्टॉक में निवेश किया जाएगा ताकि निवेशकों की संपत्ति बढ़ सके. यह फंड एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है. यह लार्ज कैप और मिड कैप स्टॉक्स में इनवेस्ट करती है. बजाज फिनसर्व ने इसे लंबी अवधि में स्थिरता और बेहतर रिटर्न देने के लिए तैयार किया है. नया फंड ऑफर सब्सक्रिप्शन के लिए 6 फरवरी को खुलकर 20 फरवरी को बंद हो जाएगा.

इकोनॉमिक मोट इनवेस्टमेंट कॉन्सेप्ट का किया इस्तेमाल 

बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के अनुसार, इकोनॉमिक मोट (Economic Moat) इनवेस्टमेंट का यूनिक कॉन्सेप्ट है. इसमें लार्ज एंड मिड कैप फंड को मिलकर एसेट अलोकेशन स्‍ट्रैटेजी बनाई जाती है. इकोनॉमिक मोट एक तरह की सुरक्षा ढाल है. यह कंपनी के प्रॉफिट को भविष्य में आने वाली चुनौतियों से बचाता है. इस रणनीति से ग्रोथ में तेजी, प्रॉफिट और कम्पटीशन की पहचान हो जाती है.

लार्ज कैप और मिड कैप औसत से नीचे कर रहे कारोबार

बाजार में फिलहाल लार्ज कैप, मिड कैप और दोनों मिलकर भी लॉन्ग टर्म औसत से नीचे कारोबार कर रहे हैं. इससे रिस्क और रिवार्ड का मौका बना रहा है. बजाज फिनसर्व इसकी मदद से निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिलाने की कोशिश कर रही है. इसके लिए कंपनी ने अपने निवेश पॉलिसी इंक्युब (InQuBE) को फॉलो किया है. इससे इंक्रीमेंटल कैपिटल रिटर्न और टिकाऊ लाभ मिलता है. 

निवेशकों के लिए लंबी अवधि में फायदेमंद साबित होगा 

इस स्कीम के लॉन्च पर बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट के सीईओ गणेश मोहन ने कहा कि यह नया फंड निवेशकों को लार्ज कैप और मिड कैप कंपनियों की ग्रोथ से लाभ दिलाने में मदद करेगा. इससे निवेशकों को बाजार की दिग्गज कंपनियों के अलावा तेजी से उभरती कंपनियों से भी फायदा मिलेगा. कंपनी के सीआईओ निमेश चंदन ने कहा कि हम अपने निवेशकों के लिए एक डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो बनाते हैं. मोट इनवेस्टिंग मजबूत बिजनेस मॉडल है. इसमें लंबी अवधि में हाई रिटर्न देने की क्षमता है. फंड का प्रबंधन निमेश चंदन, सौरभ गुप्ता और सिद्धार्थ चौधरी द्वारा किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.

ये भी पढ़ें 

PM Modi in Parliament: पीएम मोदी बोले 10 साल में इंफ्रास्ट्रक्चर बजट 44 लाख करोड़ हुआ, महंगाई कंट्रोल की



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *