[ad_1]
एक फरवरी 2024 यानि आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया है. ये मोदी सरकार 2.0 का आखिरी बजट है. इस बजट से कई सेक्टरों को काफी उम्मीदें थी. टूरिज्म भी ऐसा ही एक सेक्टर है. पीएम नरेंद्र मोदी की हालिया लक्षद्वीप यात्रा के बाद इस सेक्टर पर काफी फोकस किया गया है. आइए जानते हैं कि इस बजट में लक्षद्वीप के लिए क्या खास है.
लक्षद्वीप के लिए क्या खास
चल रहे मालदीव के साथ तनावपूर्ण संबंधों के बीच सरकार ने बजट में लक्षद्वीप को एक बड़ा उपहार देने का निर्णय लिया है. वित्त मंत्री ने सूचित किया है कि पर्यटन के लिए नए परियोजनाएं लक्षद्वीप सहित कई द्वीपों पर घोषित की जाएंगी. विशेष बात यह है कि मालदीव सरकार मंत्रियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणियों के बाद, सोशल मीडिया पर मालदीव के पर्यटन का बहिष्कार हुआ था. इसके बाद, भारतीय नागरिक बड़े संख्या में लक्षद्वीप पहुंचने लगे हैं. निर्मला सीतारमण ने कहा लक्षद्वीप के लिए सुख-सुविधाओं हेतु परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। जिससे रोजगार भी बढ़ेगा।
वंदे भारत
निर्मला सीतारमण ने कहा कि लगभग 40 हजार रेलवे बोगिएं वंदे भारत बोगिएं में बदल दी जाएंगी. इसके साथ ही, सरकार ने 3 नए रेल कॉरीडोर्स की घोषणा भी की है और माल कॉरिडोर पर काम भी जारी है.
हवाई अड्डों पर क्या है फोकस
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा पिछले दस सालों में विमानन क्षेत्र का कायापलट कर दिया गया है. हवाई अड्डों की संख्या दुगुनी बढ़कर 149 हो गई है. उड़ान योजना के अंतर्गत टियर-टु और टियर-थ्री शहरों को बड़े पैमाने पर हवाई मार्गों से जोड़ा गया है. पांच सौ सत्रह नये हवाई मार्ग 1.3 करोंड़ यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचा रहा है. देश की विमानन कंपनियां 1000 से अधिक नये वायुयानों के लिए आर्डर देकर पुरजोर तरीके से आगे बढ़ रही है. मौजूदा हवाई अड्डों का विस्तार और नये हवाई अड्डों के व्यापक का कार्य आगे भी तेसी से चलता रहेगा.
ये भी पढ़ें : Budget Special: राम राज्य में कैसा था टैक्स सिस्टम, जानिए बजट की रामकथा
[ad_2]
Source link