AI Photo Tools: Google ने कुछ महीनों पहले एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी पर बेस्ड फोटो एडिटिंग टूल्स पेश किए थे, जिसका नाम गूगल मैजिक एडिटर है. गूगल की इस सर्विस के जरिए यूज़र्स अपनी फोटो में एआई एडिटिंग टूल्स का इस्तेमाल करके उसे बेहतर करते हैं, लेकिन ऐसा करने के लिए उन्हें गूगल वन का सब्सक्रिप्शन खरीदना पड़ता है.
गूगल का मैजिक एडिटर
दरअसल, गूगल ने अपनी मैजिक एडिटिंग टूल की सुविधा गूगल वन सब्सक्रिप्शन खरीदने वाले यूज़र्स के लिए ही मुहैया कराई है. लिहाजा, गूगल की इस शानदार सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन अब गूगल अपनी इसी एआई फोटो एडिटिंग टूल यानी मैजिक एडिटर की सर्विस फ्री में मुहैया कराने पर विचार कर रही है.
गूगल ने अपने इस फीचर की शुरुआत पिक्सल फोन से की थी. शुरुआत में यह फीचर सिर्फ गूगल के पिक्सल स्मार्टफोन में मिला करता था. उसके बाद गूगल ने अपने इस फीचर को गूगल फोटो ऐप में शामिल किया, जिसके जरिए एंड्रॉयड फोन में गूगल फोटो ऐप इस्तेमाल करने वाले किसी भी फोन के यूजर मैजिक एडिटर का फायदा उठा सके. हालांकि, उसके लिए एंड्रॉयड यूजर्स को गूगल वन का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है, लेकिन अब शायद गूगल अपने इस फीचर यानी मैजिक एडिटर को बिना गूगल वन सब्सक्रिप्शन के भी प्रोवाइड कर सकती है.
फ्री में मिलने की उम्मीद
दरअसल, एंड्रॉयड ऑथोरिटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक लेटेस्ट गूगल फोटो एपीके (v6.78.0.622306643) में उन्होंने कुछ कोड स्ट्रींग्स को स्पॉट किया है, जिसके मुताबिक ऐसा लगता है कि गूगल आने वाले वक्त में अपने गूगल फोटो ऐप के जरिए मैजिक एडिटर की सुविधा कुछ सीमित तस्वीरों के लिए फ्री में दे सकती है. इसका मतलब है कि शायद गूगल अपने फोटो ऐप के जरिए एंड्रॉयड यूजर्स को हर महीने मैजिक एडिटर के जरिए कुछ फोटो को फ्री में एडिट करने की सुविधा देगी, और उस सीमित संख्या के बाद यूजर्स को गूगल वन का सब्सक्रिप्शन खरीदना पड़ेगा, तब वो गूगल मैजिक एडिटिंग टूल का फायदा उठा पाएंगे. हालांकि, इसके बारे में अभी तक गूगल की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
गूगल का मैजिक एडिटर एआई टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया एक फोटो एडिटिंग टूल है. इस फीचर की मदद से यूज़र्स अपनी किसी भी पिक्चर के साथ अनेकों तरह की कलाबाजी कर सकते हैं, जैसे- यूज़र्स अपनी पिक्चर्स से आसमान को बदल सकते हैं, इमेज को स्टाइलिश बना सकते हैं, फोटो में मौजूद ऑब्जेक्ट्स को रीएरेंज या रीसाइज़ कर सकते हैं और फोटो में मौजूद किसी भी चीज को मिटा भी सकते हैं. अब देखना होगा कि गूगल अपनी इस खास फीचर को फ्री में उपलब्ध कराती है या नहीं और अगर कराती है तो उसके लिए पिक्चर्स को एडिट करने की कोई लीमिट सेट करती है या नहीं.
यह भी पढ़ें:
OnePlus 12R में नया अपडेट, भारतीय यूजर्स को मिला AI फीचर का गिफ्ट