फ्री में कब, कहां और कैसे लाइव देखें भारत-दक्षिण अफ्रीका का तीसरा वनडे

[ad_1]

India vs South Africa 3rd ODI Live Streaming: भारत और दक्षिण अफ्रीका बीच वनडे सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज यानी 21 दिसंबर, गुरुवार को खेला जाएगा. दोनों के बीच भिड़ंत पार्ल के बोलैंड पार्क में होगी. दो मैचों के बाद सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में तीसरा मुकाबला जीतने वाली टीम सीरीज़ अपने नाम कर लेगी. सीरीज़ के पहले मैच में भारतीय टीम ने बाज़ी मारी थी. लेकिन दूसरे मुकाबले में मेज़बान दक्षिण अफ्रीका ने पलटवार करते हुए जीत दर्ज की. अब तीसरे मैच में दोनों के बीच कांटे टक्कर होना तय है, जिसे आप भी लाइव देखना चाहेंगे, तो आइए जानते हैं कि आप इस मुकाबले को फ्री में कैसे लाइव देख सकेंगे. 

कहां खेला जाएगा मुकाबला?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा. 

कब होगा मुकाबला?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मुकाबला 21 दिसंबर, गुरुवार (आज) को खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मुकाबले की शुरुआत शाम 4:30 बजे से होगी. वहीं, टॉस 4 बजे होगा. 

टीवी पर कहां देखें लाइव?

भारत और दक्षिण अफ्रीका बीच होने वाली वनडे सीरीज़ की तीसरी भिड़ंत को इंडिया में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए लाइव प्रसारित किया जाएगा. 

फ्री में कैसे देखें लाइव?

भारत और दक्षिण अफ्रीका  के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार के ज़रिए की जाएगा. हालांकि सिर्फ मोबाइल यूजर्स ही मुकाबला फ्री में देख सकेंगे. 

तीसरे वनडे के लिए भारत का स्क्वॉड 

रुतुराज गायकवाड़, साई सुधारसन, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल, रजत पाटीदार, वाशिंगटन सुंदर और आकाश दीप. 

तीसरे वनडे के लिए दक्षिण अफ्रीका का सक्वॉड 

रीजा हेंड्रिक्स, टॉनी डी जोर्जी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज, नंदरे बर्गर, लिज़ाड विलियम्स, ब्यूरन हेंड्रिक्स, तबरेज शम्सी, काइल वेरीने, ओटनील बार्टमैन, मिहलाली मपोंगवाना, एंडिले फेहलुकवायो.

 

ये भी पढ़ें…

Watch: जब RCB फैन ने धोनी से कर दी बैंगलोर को ‘टाइटल’ जिताने की मांग, CSK कैप्टन ने ऐसे ‘चतुराई’ से दिया जवाब, वीडियो वायरल

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *