फ्रिज में रखने वाली पानी की बोतल को अंदर से साफ करने का ये शानदार तरीका! है एकदम आसान

[ad_1]

Clean Water Bottle : पानी पीने के लिए हम अक्सर प्लास्टिक या शीशे का बोतल का इस्तेमाल करते हैं. इन बोतलों को रोज इस्तेमाल करने से इनके अंदर-बाहर दाग-धब्बे और गंदगी जमने लगती है..बार-बार इन्हें धोने के बाद भी कई बार ये अंदर से साफ नहीं हो पाती. ऐसे में बोतल को अंदर से कैसे साफ किया जाए, यह एक बड़ी समस्या बन जाती है. लेकिन मैं आपको बोतल को अंदर से साफ करने का एक बहुत ही आसान और असरदार उपाय बताने जा रहा हूं. यह तरीका बिल्कुल भी मेहनत वाला नहीं है और बोतल को पूरी तरह से साफ कर देगा. 

बेकिंग सोडा का उपयोग करें
प्लास्टिक या शीशे की पानी की बोतलों को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा बहुत कारगर साबित हो सकता है. इसके लिए बोतल के लगभग 1/4 हिस्से में बेकिंग सोडा भरें. बाकी हिस्से में पानी भर दें. इसे रातभर ऐसे ही छोड़ दें. सुबह बोतल से बेकिंग सोडा वाला पानी निकालकर फेंक दें. फिर बोतल को 2-3 बार पानी से अच्छी तरह धो लें. ऐसा करने से बोतल के अंदर की सारी गंदगी और दाग-धब्बे साफ हो जाएंगे. 

वेनिगर का उपयोग 
पानी की बोतल को पहले पानी से अच्छी तरह धो लें. बोतल के लगभग 1/4 हिस्से में व्हाइट विनेगर भरें. बाकी 3/4 हिस्से में गुनगुने पानी से बोतल को भर दें. बोतल को ऐसे ही रातभर के लिए छोड़ दें. सुबह बोतल में भरा विनेगर वाला पानी निकालकर फेंक दें. बोतल को 2-3 बार पानी से अच्छी तरह धो लें.बोतल को सुखाने के लिए खुली हवा में रख दें. इस तरह विनेगर की मदद से बोतल के अंदर की सारी गंदगी और दाग-धब्बे आसानी से साफ हो जाएंगे. 

लेमन का इस्तेमाल
बोतल को पानी से भरकर थोड़ा बेकिंग सोडा और लेमन जूस मिलाएं. बोतल को ऐसे ही रातभर के लिए छोड़ दें. सुबह पानी को हटा दें. इससे बोतल अंदर से साफ और चमकदार दिखने लगता है. यह बोतल साफ करने का बहुत ही आसान तरीका है. 

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें: खाने में ये चीजें बढ़ा सकती हैं बेचैनी और घबराहट, हो जाइए सावधान

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *