[ad_1]
PhonePe in Loans: यूपीआई सेवा प्रदान करने वाले कंपनी फोनपे (PhonePe) जल्द कर्ज वितरण सेवा शुरू करने वाली है. उम्मीद जताई जा रही है कि जनवरी, 2024 से उपभोक्ताओं को फोनपे एप पर ही कर्ज मिलने लगेगा. इसके लिए कंपनी लगभग 5 बैंकों और नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFC) से बातचीत लगभग फाइनल कर चुकी है. वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फोनपे लोन वितरण के लिए डिस्ट्रीब्यूटर का काम करेगी. इससे यूपीआई एप का इस्तेमाल कर रहे 50 करोड़ से ज्यादा कस्टमर और 3.7 करोड़ छोटे-बड़े कारोबारियों को लाभ पहुंचेगा.
5 बैंक और एनबीएफसी आएंगे साथ
डिजिटल पेमेंट सेक्टर में अपनी मजबूत पकड़ बना चुकी फोनपे अब नए सेक्टर में संभावनाएं तलाश रही है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पांच बैंक और एनबीएफसी फोनपे प्लेटफॉर्म पर आने के लिए तैयार हो गई हैं. जल्द कंपनी इस बारे में एलान भी कर देगी. फोनपे पर लगभग 6 महीने में लोगों को कई तरह के प्रोडक्ट उपलब्ध कराए जाएंगे. फिलहाल कंपनी अपने कस्टमर डाटाबेस में से ऐसे लोगों को तलाश रही है, जो विभिन्न तरह के लोन के लिए काबिल हैं. धीरे-धीरे करके कंपनी उन्हें ऑफर भेजना शुरू कर देगी.
50 करोड़ कस्टमर बेस का आंकड़ा पार
कंपनी ने हाल ही में 50 करोड़ कस्टमर बेस का आंकड़ा पार किया था. साथ ही फोनपे प्लेटफॉर्म पर लगभग 3.7 करोड़ कारोबारी भी हैं. हाल ही में कंपनी ने एक्सिस बैंक के साथ क्रेडिट कार्ड सेवा शुरू करने की बातचीत भी की थी. यह सेवा भी जल्द शुरू होने वाली है. आने वाले कुछ सालों में कंपनी क्रेडिट लाइन भी ऑफर करना चाह रही है.
56 लाख इंश्योरेंस पॉलिसी बेच चुकी है कंपनी
फोनपे की सबसे बड़ी ताकत इसका मजबूत कस्टमर बेस है. इसलिए वह अपने 50 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं का फायदा उठाना चाहती है. कंपनी पहले ही बीमा सेवाओं को अपने प्लेटफॉर्म पर शुरू करके सफल हो चुकी है. फिलहाल कंपनी के प्लेटफॉर्म पर लाइफ, हेल्थ, मोटर और कार इंश्योरेंस उपलब्ध है. इसके लिए फोनपे ने एको (ACKO) समेत कई कंपनियों से टाई अप किया हुआ है. फोनपे से बीमा लेने पर कस्टमर ईएमआई से भी भुगतान कर सकते हैं. इस साल जुलाई तक कंपनी 56 लाख पॉलिसी बेच चुकी है.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin
ये भी पढ़ें
[ad_2]
Source link