फॉरेनर्स की फेवरेट हैं भारत के ये डेस्टिनेशंस, एक तो बिल्कुल स्वर्ग जैसी

[ad_1]

Foreigners Favorite Destination : विदेशी टूरिस्ट को भारत काफी पसंद है. यहां की खूबसूरती और कल्चर इस कदर उनके मन को भाती हैं कि हर साल बड़ी संख्या में फॉरेनर्स खिंचे चले आते हैं. बड़ी संख्या में विदेशी हमारे देश में अध्यात्म की खोज में भी आते हैं. भारत में कुछ ऐसी जगहें हैं जहां आना फेवरेट को काफी पसंद है. वे जब भी यहां आते हैं तो इन जगहों (Foreigners Favorite Destination) पर जाना नहीं भूलते हैं. तो चलिए जानते हैं इंडिया में विदेशी टूरिस्ट्स की 6 फेवरेट डेस्टिनेशंस…

 

गोवा (Goa)

बीच और नाइटलाइफ की वजह से गोवा दुनियाभर के टूरिस्ट्स  की फेवरेट जगह हैं. विदेशियों के बजट के हिसाब से भी गोवा यह जगह परफेक्ट मानी जाती है. यहां का बागा बीच, अंजुना बीच विदेशियों को खूब रास आता है. उन्हें यहां काफी सस्ते में कम्‍प्‍लीट लक्‍जरी स्‍टे मिल जाता है. उनके हिसाब से गोवा किसी स्वर्ग से कम नहीं है.

 

ऋषिकेश (Rishikesh)

उत्‍तराखंड का ऋषिकेश बेहद खूबसूरत है. यह अध्यात्म के लिए भी काफी फेमस है. इस शहर को योग का हॉटस्पॉट भी कहा जाता है. यहां मेडिटेशन और योगा के लिए बड़ी संख्या में फॉरेनर्स आते हैं. ऋषिकेश में कई आश्रम और धार्मिक स्‍थल भी उन्हें लुभाते हैं. इसके अलावा यहां विदेशी टूरिस्ट्स को एडवेंचर स्‍पोटर्स जैसे राफ्टिंग, कैंपिंग, ट्रैकिंग का लुत्फ उठाने का भी मौका मिलता है. यहां का आयुर्वेदिक थेरेपी भी काफी पॉपुलर है.

 

जयपुर (Jaipur)

विदेशी टूरिस्ट्स को राजस्थान की राजधानी जयपुर भी खूब रास आती है. यहां अमेरिकी पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं.  फ्रांस और ब्रिटेन से भी बड़ी संख्या में टूरिस्ट यहां आते हैं. मार्च महीने में इस शहर में बड़ी संख्या में विदेशी टूरिस्ट्स घूमने आते हैं.

 

जैसलमेर (Jaisalmer)

जैसलमेर अमेरिकी टूरिस्ट्स की पहली पसंद मानी जाती है. यहां की मेहमानवाजी, सांस्कृतिक, विरासत, संगीत और कला के साथ खाने का स्वाद उन्हें खूब लुभाता है. यहां आकर रेगिस्तान में ऊंट की सवारी के साथ कैंपिंग का मजा भी उठा सकते हैं. 

 

लद्दाख (Ladakh)

लद्दाख विदेशी टूरिस्ट्स की फेवरेट जगह है. यहां बड़ी संख्या में अमेरिकी पर्यटक आते हैं. हिमालय की ये जगह विदेशी टूरिस्ट्स की दिल में बसता है. यहां आकर वे बर्फ का आनंद उठाते हैं और लॉन्ग ड्राइव का मजा उठाते हैं. यहां का हैनले गांव विदेशी पर्यटकों को रात में ठहरने की सबसे अच्छी जगह मानी जाती है. पहले यहां आना मना था.

 

केरल (Kerala)

केरल भारतीयों की ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटकों की भी पसंद है. यहां आना उनके लिए किसी सपने से कम नहीं होता है. ईस्‍ट ऑफ वेनिस नाम से मशहूर केरल बेहद खूबसूरत है. यहां का कल्चर, फेस्टिवल, बोट रेस, बैकवाटर, आयुर्वेदिक रिट्रीट, हरियाली पर्यटकों को अट्रैक्ट करती है.

 

यह भी पढ़ें 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *