Credit Card Spending: भारत में बढ़ते डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) के साथ ही क्रेडिट कार्ड यूजर्स की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. Visa द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार दिवाली 2023 के दौरान क्रेडिट कार्ड खर्चों में 18 फीसदी का इजाफा हुआ है. वहीं ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ट्रांजैक्शन की संख्या 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में यह आंकड़ा साफ संकेत दे रहे हैं कि यूजर्स अब ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
लोगों ने जमकर की ऑनलाइन शॉपिंग
Visa द्वारा जारी किए गए डाटा से यह भी पता चलता है कि लोगों के बीच ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. लाइव मिंट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक फेस्टिव सीजन के दौरान ग्राहकों ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए ज्यादा खरीदारी की है, इस कारण ऑनलाइन शॉपिंग की मात्रा में 25 फीसदी तक का इजाफा हुआ है. वहीं इस दौरान दुकानों से जाकर शॉपिंग करने वालों ग्राहकों की संख्या में केवल 12 फीसदी की बढ़त देखी गई है. इस आंकड़े से यह भी पता चल रहा है कि अब लोग मार्केट जाकर शॉपिंग करने के बजाय ई-कॉमर्स के जरिए खरीदारी करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
इन चीजों पर सबसे ज्यादा खर्च किए पैसे
दिवाली 2023 में क्रेडिट कार्ड के जरिए लोगों ने ई-कॉमर्स शॉपिंग में सबसे ज्यादा पैसे कपड़ों और एसेसरीज पर खर्च किए हैं. वहीं दुकानों से शॉपिंग करते वक्त सबसे ज्यादा खर्च ज्वैलरी, इलेक्ट्रॉनिक आइटम और किराने के सामान पर किया गया है. वहीं रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिवाली के दौरान क्रेडिट कार्ड के जरिए देशभर में लोगों ने 1.78 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं. ऐसे में सालाना आधार पर क्रेडिट कार्ड खर्च में 38.3 फीसदी और महीने के आधार पर 25.40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसमें से 1.20 लाख करोड़ रुपये ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर खर्च किए गए है.
भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक देश में एसबीआई क्रेडिट कार्ड यूजर्स की संख्या सबसे ज्यादा रही है. एसबीआई क्रेडिट कार्ड यूजर्स ने महीने के आधार पर 42 फीसदी ज्यादा पैसे खर्च किए हैं. वहीं आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स के खर्च में 35 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स के क्रेडिट कार्ड खर्च में 17 फीसदी का इजाफा फेस्टिव सीजन के दौरान दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-