[ad_1]
LSG vs PBKS: 30 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स का मैच खेला गया. इस मैच में केएल राहुल LSG के कप्तान के रूप में नहीं बल्कि इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे हैं. इस मैच के लिए लखनऊ के कप्तान रहे निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था. केएल राहुल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 58 रन की पारी खेली थी, लेकिन आईपीएल 2024 में अपने दूसरे मैच में वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. राहुल मात्र 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. राहुल अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन अर्शदीप सिंह की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे.
फेल हो गया केएल राहुल का प्लान
केएल राहुल ने LSG के लिए क्विंटन डी कॉक के साथ ओपनिंग की. राहुल ने अपनी पारी की पहली 4 गेंद में केवल 3 रन बनाए थे, लेकिन इस बीच अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स की तरफ से चौथा ओवर फेंकने आए. अर्शदीप की पहली गेंद पर राहुल ने मिड-ऑफ की दिशा में सीधे बल्ले से बेहतरीन छक्का लगाया. हालांकि ओवर की दूसरी गेंद उनसे मिस हो गई, लेकिन राहुल ने तीसरी गेंद पर आक्रामक रुख अपनाते हुए चौका जड़ दिया था. वहीं चौथी गेंद पर अर्शदीप सिंह की चतुराई भरी गेंदबाजी के कारण राहुल, जॉनी बेयरस्टो को कैच थमा बैठे. केएल राहुल ने अपनी पारी में 1 चौका और 1 छक्का लगाकर 9 गेंद में 15 रन की तेजतर्रार पारी खेली.
पंजाब के खिलाफ मैच में निकोलस पूरन ने की कप्तानी
पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी केएल राहुल नहीं बल्कि निकोलस पूरन कर रहे हैं. टॉस के समय पूरन ने बताया कि राहुल अभी चोट से वापस आए हैं, इसलिए उन्हें लीग के शुरुआती चरण में ब्रेक देने कर ध्यान दिया जा रहा है. पूरन ने यह भी बताया कि इस मुकाबले में राहुल इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
LSG VS PBKS: मयंक-मणिमारन लखनऊ के लिए छाप छोड़ने को तैयार, डेब्यू से पहले बेहतरीन रहा है परफॉर्मेंस
[ad_2]
Source link