फिर जबरदस्त मौका लाई टीसीएस, 5वीं बार बायबैक का ऑफर, इन निवेशकों की तो चांदी हो जाएगी!

[ad_1]

सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है. टाटा समूह की सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनी अपने निवेशकों को जल्दी ही कमाई कराने जा रही है. इस बार कंपनी के खुदरा निवेशकों को खास तौर पर जबरदस्त फायदा होने वाला है.

शुक्रवार से खुल रहा है ऑफर

कंपनी ने एक दिन पहले शेयरों की पुनर्खरीद यानी शेयर बायबैक की घोषणा की. कंपनी इस बार शेयर बायबैक की शुरुआत 1 दिसंबर यानी इस सप्ताह के आखिरी दिन करने वाली है. इस ऑफर के तहत कंपनी 17 हजार करोड़ रुपये के शेयरों की पुनर्खरीद करेगी. ऑफर 7 दिसंबर को बंद होगा. यानी टीसीएस अपने इस बायबैक ऑफर में 1 दिसंबर से 7 दिसंबर तक शेयरों की पुनर्खरीद करेगी.

इस भाव पर होगी पुनर्खरीद

टीसीएस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस ऑफर में 4.09 करोड़ पेड-अप इक्विटी शेयरों को वापस खरीदने की योजना है. कंपनी यह पुनर्खरीद 4,150 रुपये प्रति शेयर की दर से करेगी. इसका मतलब हुआ कि बायबैक में कंपनी के शेयरधारकों को शानदार प्रीमियम मिलने वाला है, क्योंकि पुनर्खरीद की दर मौजूदा बाजार भाव से काफी ज्यादा है.

इतना ज्यादा मिल रहा है प्रीमियम

बुधवार का कारोबार समाप्त होने के बाद टीसीएस के शेयरों का भाव 3,514.60 रुपये रहा. इससे एक दिन पहले मंगलवार को भाव 3,470 रुपये के पास रहा था. इसका मतलब हुआ कि बायबैक के ऐलान के बाद टीसीएस का शेयर 1.28 फीसदी चढ़ चुका है. मंगलवार की कीमत के हिसाब से देखें तो कंपनी ने करीब 20 फीसदी के प्रीमियम पर पुनर्खरीद का ऐलान किया है.

ये है बायबैक के लिए रिकॉर्ड डेट

टीसीएस ने इस बायबैक के लिए रिकॉर्ड डेट 25 नवंबर 2023 तय किया है. इसका मतलब हुआ कि जिन इन्वेस्टर्स का नाम 25 नवंबर तक कंपनी के शेयरहोल्डर्स बुक में आ गया होगा, वे इस पुनर्खरीद का लाभ उठा सकते हैं. रिकॉर्ड डेट से तुलना करें तो पुनर्खरीद की दर का प्रीमियम 17 पर्सेंट है. टीसीएस की यह पांचवीं शेयर पुनर्खरीद है.

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin

ये भी पढ़ें: व्हाइटओक कैपिटल म्यूचुअल फंड का नया फंड ऑफर, इतने दिन तक मिलने वाला है मौका

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *