फाल्गुन माह कब शुरू होगा ? इस महीने के व्रत-त्योहार, महत्व, नियम यहां जानें

[ad_1]

Falgun Month 2024: हिंदी पंचांग में फाल्गुन 12वां महीना माना गया है. ये आनंद और उल्लास का मास कहलाता है. फाल्गुन और वसंत का मौसम जब साथ होते हैं तो धरती की तुलना सजी-धजी दुल्हन से की जाने लगती है, मानव ह्दय में प्रेम रंग घुलने लगते हैं. सर्दी जाने लगती है, गर्मियों का अहसास होने लगता है.

फाल्गुन माह का प्राकृतिक, वैज्ञानिक और धार्मिक रूप से विशेष महत्व है. इस माह में आने वाले त्योहार होली, महाशिवरात्रि बहुत खास माने गए हैं. जानें फाल्गुन माह 2024 में कब शुरू होगा, क्यों है ये महीना खास, किन-किन देवी देवताओं का पूजन करें, और क्या सावधानी बरतें.

फाल्गुन माह 2024 डेट (Falgun Month 2024 Date)

फाल्गुन महीना 25 फरवरी 2024 से शुरू हो रहा है, इसका समापन 25 मार्च 2024 को होगा. इस महीने की पूर्णिमा पर चंद्रमा फाल्गुनी नक्षत्र में होने के कारण इस महीने का नाम फाल्गुन है. मान्यता है कि इस माह में दान से अक्षय पुण्य फलों की प्राप्ति होती है.

फाल्गुन माह क्यों है खास (Falgun Month Significance)

  • फाल्गुन में ही चन्द्रमा का जन्म भी हुआ था, अतः इस महीने में चन्द्रमा की विशेष उपासना करने से मानसिक तनाव दूर होते हैं. इंद्रियों पर नियंत्रण पाने की शक्ति बढ़ती है. फाल्गुन के महीने में चंद्रमा की उपासना से कुंडली में चंद्र दोष को दूर किया जा सकता है.
  • फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को भगवान् शिव की उपासना का महापर्व महाशिवरात्रि मनाई जाती है.
  • फाल्गुन में प्रेम और आध्यात्म का पर्व होली भी मनाई जाती है.
  • फाल्गुन महीने में कृष्ण के तीन स्वरूप की पूजा की जाती है. बालरूप कृष्ण, युवारूप कृष्ण और गुरु कृष्ण की उपासना करना चाहिए. इससे संतान सुख, वैवाहिक जीवन में खुशहाली और मोक्ष की प्राप्ति होती है.
  • इस महीने में आने वाले तीज-त्योहार सकारात्मक ऊर्जाओं और खुशियों से भरे होते हैं जैसे होली, महाशिवरात्रि, फुलेरा दूज आदि

फाल्गुन माह में ध्यान रखें ये बातें (Falgun Month Niyam)

  • फाल्गुन महीने में सर्दी कम हो जाती है ऐसे में ठंडे या साधारण पानी से नहाएं. गर्म पानी से नहीं नहाना चाहिए, क्योंकि मौसम में परिवर्तन के कारण शरीर में गर्म पानी से नहाने के कारण कुछ कमजोरी या संक्रमण की आशंका होती है.
  • शरीर में पानी की कमी को पूरा करने के लिए ज्यादा से ज्यादा फल खाएं.
  • फाल्गुन में रंग बिरंगे वस्त्र, खुशबूदार परफ्यूम लगाना शुभ होता है. इससे लक्ष्मी जी और शुक्र प्रसन्न रहते हैं.
  • नशीले पदार्थों एवं मांस-मदिरा आदि का सेवन न करें.
  • नियमित रूप से भगवान् कृष्ण की उपासना करें , पूजा में फूलों का खूब प्रयोग करें
  • शिवरात्रि पर शिव जी की सूर्योदय से अगले दिन सूर्योदय तक पूजा, मंत्र जाप, पाठ करें.
  • तनाव से मुक्त रहने के लिए इस महीने में चंद्रमा को अर्घ्य दें.

फाल्गुन माह 2024 व्रत त्योहार (Falgun Month 2024 Vrat Festival)

  • 25 फरवरी 2024 (रविवार) – फाल्गुन माह शुरू
  • 28 फरवरी 2024 (बुधवार) – द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी
  • 1 मार्च 2024 (शुक्रवार) – यशोदा जयंती
  • 3 मार्च 2024 (रविवार)- शबरी जयंती, भानु सप्तमी
  • 4 मार्च 2024 (सोमवार) – जानकी जयंती
  • 6 मार्च 2024 (बुधवार) – विजया एकादशी
  • 8 मार्च 2024 (शुक्रवार) – महाशिवरात्रि, प्रदोष व्रत (कृष्ण), मासिक शिवरात्रि, पंचक शुरू
  • 10 मार्च 2024 (रविवार) – फाल्गुन अमावस्या
  • 12 मार्च 2024 (मंगलवार) -फुलैरा दूज, रामकृष्ण जयंती
  • 13 मार्च 2024 (बुधवार) – विनायक चतुर्थी
  • 14 मार्च 2024 (गुरुवार) –  मीन संक्रांति
  • 20 मार्च 2024 (बुधवार) –  आमलकी एकादशी
  • 22 मार्च 2024 (शुक्रवार) – प्रदोष व्रत (शुक्ल)
  • 24 मार् 2024 (रविवार) – होलिका दहन, फाल्गुन पूर्णिमा व्रत
  • 25 मार्च 2024 (सोमवार)-  होली (धुलेंडी), चैतन्य महाप्रभू जयंती, चंद्र ग्रहण

Chaitra Navratri 2024: साल 2024 में चैत्र नवरात्रि कब है ? डेट, घटस्थापना मुहूर्त, मां की सवारी, जानें संपूर्ण जानकारी

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *